
नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया. 23 साल के अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा का बड़ा विकेट शामिल है. अफरीदी के ही कारण भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. अंतिम ओवरों में उन्होंने पंड्या और जडेजा का बड़ा विकेट लिया. इस कारण टीम इंडिया 300 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
शाहीन अफरीदी की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. लेकिन वे ससुर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को पीछे नहीं छोड़ सके. अगस्त 2004 में यानी 19 साल पहले ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम से 66 रन से हराया था. उस मैच में शाहिद अफरीदी ने 6 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन है. मैच में अफरीदी ने 14 गेंद पर 19 रन भी बनाए थे. पाकिस्तान ने मैच में 33 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए थे. भारत को 33 ओवरों में 194 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 27 ओवर में 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
औसत सिर्फ 22 का
शाहीन अफरीदी का वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे अब तक 40 पारियों में 22 की औसत से 82 विकेट झटक चुके हैं. 35 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 6 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है. पाकिस्तान ने एशिया कप के अपने पहले मैच में नेपाल पर 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. टीम यदि भारत के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही तो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच नॉकआउट की तरह होगा. यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बनाने वाली ग्रुप की दूसरी टीम बनेगी.
Ind vs Pak LIVE Scorecard: बारिश ने फिर दिए अशुभ संकेत, पाकिस्तान के सामने है 267 रन का लक्ष्य
मैच की बात करें, तो भारतीय टीम के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने झटके. शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ को भी 3-3 विकेट मिला.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 20:41 IST