
हाइलाइट्स
भारत-पाक के बीच मुकाबला हुआ रद्द.
पाकिस्तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच रोमांचक मुकाबले पर बारिश ने पानी फेर दिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई. पाकिस्तानी टीम ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी थी. पहली पारी तक मुकाबला तराजू पर रखा दिखा. लेकिन अंत में बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आने वाले मुकाबले में विरोधी टीम को पहले चेतावनी दे दी है.
इस मुकाबले पर बारिश का साया काफी समय से बना हुआ था. पहली पारी में दो बार बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा. लेकिन बारिश पर ब्रेक लगने के कारण पहली पारी पूरे 50 ओवरों की हुई. लेकिन जब बारी आई पाकिस्तान की तो बारिश पूरी तरह से मैच पर हावी हो गई. अंत में इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला करना पड़ा. दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला है. हालांकि, पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. इस मैच के स्टार ईशान किशन और हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान के धागे खोल दिए. अब हार्दिक ने आने वाली टीमों को भी खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सोमवार को कड़ी लड़ाई लड़ेंगे.’
विराट, रोहित का नहीं चला जादू, ईशान-हार्दिक ने बचाई लाज
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज पाकिस्तान की पेस के सामने घुटने टेकते नजर आए. पाकिस्तान के पेसर्स ने अपने दम पर भारत की पूरी टीम को ढेर कर दिया. लेकिन युवा बल्लेबाज ईशान किशन और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की लाज बचा दी और टीम के स्कोर को 266 रन तक पहुंचाने के लिए बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया.
पाकिस्तान के ‘रॉकेट’ ने मचाया हाहाकार, भारत के 3 दिग्गजों का किया शिकार, 4 मैच में 3 टीमों के खोले धागे
हार्दिक पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए जबकि युवा बैटर ईशान ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है.
.
Tags: Asia cup, Hardik Pandya, India Vs Pakistan, Ishan kishan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 22:26 IST