
कैंडी. एशिया कप 2023 की असली शुरुआत शनिवार 2 सितंबर से होने जा रही है, जहां टीम इंडिया का मुकाबला कैंडी में पाकिस्तान से होना है. ये मुमकिन है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को एशिया कप में 3 मैच खेलने का मौका मिल सकता है. अगर दोनों में से कोई एक टीम फाइनल में नहीं भी पहुंचती है, तब भी दोनों पड़ोसियों के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के महामुकाबले से पहले 2 मुकाबले तो देखने को मिलेंगे ही. लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप के पहले इस बात की खुशी है कि उन्हें अब जसप्रीत बुमराह नाम का बड़ा हथियार फिर से वापस मिल गया है. बुमराह ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि रोहित के लिए आईपीएल में भी उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि मुझे लगता है किसी एक प्लेयर के बारे में बात करना सही नहीं होगा. यह टीम गेम है और टीम में सभी खिलाड़ियों का सहयोग जरूरी है. हां कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन काफी आवश्यक है, लेकिन नजर सब पर रखनी जरूरी है. क्योंकि अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है, तो सबका अच्छा प्रदर्शन जरूरी है. कप्तान रोहित ने ‘खुलके डॉट कॉम’ से बात करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वह चोट से बाहर आए हैं और अभी खेल रहे हैं. लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी मुश्किल होती है, लेकिन मैं ऐसी बातें करके उन पर प्रेशर नहीं बनाना चाहता, लेकिन जब तक आप टीम इंडिया के लिए खेलोगे, तब तक उम्मीद और प्रेशर आप पर रहेगा ही.
टूर्नामेंट से मिलेंगे सवाल के जवाब
किसी भी भारत-पाकिस्तान मैच में जबरदस्त रोमांच होता है और किसी भी कप्तान के लिए ये बेहद दबाव वाला मैच होता है. लेकिन, रोहित शर्मा पर इतने बड़े मैच से पहले दबाव नहीं दिख रहा है. रोहित ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस एशिया कप की अहमियत पर कप्तान का ये माना कि ये एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट है, वर्ल्ड कप से पहले पिछले साल भी हमने एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) खेला था. यह बेहतर टूर्नामेंट है, जहां आपकी तकनीक की परीक्षा होगी. मैं उस नजरिए से देख रहा हूं कि हमारे लिए यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिससे हमें उन सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जिनकी हमें जरूरत है. ऐसा टूर्नामेंट खेलने का यह सही वक्त है. अभी हमारा फोकस यही है कि हम एशिया कप में अच्छा कैसे करें. आगे की बाद में सोचेंगे.
टीम इंडिया पहले 2 सितंबर को और फिर बाद में 9 सिंतबर को फिर से सुपर-4 में पाकिस्तान से टकरा सकती है. अगर सब कुछ टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक रहा, तो शायद पहली बार एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में टकरा सकती हैं. लेकिन, रोहित ने ऐसी बातों को लेकर खुलके डॉट कॉम के साथ इटंरव्यू में अपना नजरिया साफ किया.
Ind vs Pak: रोहित शर्मा की टेंशन खत्म! 3 खिलाड़ी, 30 छक्के और भारत की जीत… पाकिस्तान ने खड़े किए हाथ
टूर्नामेंट में दूसरी टीमें भी
रोहित शर्मा ने कहा कि आप लोगों के लिए यह बोलना सही है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जैसा है. लेकिन हमारे लिए यह एशिया कप है. हम पिछली बार भी उनके साथ खेले थे, इस बार भी खेल रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां पर बाकी टीमें भी हैं. श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप जीता था, उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली थी. ऐसे में टूर्नामेंट कोई भी जीत सकता है, तो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि एक ही टीम है. वहां पर 5 और टीमें हैं, तो हमें उनके बारे में भी सोचना चाहिए कि हम उनके खिलाफ कैसे खेलेंगे. हम लोग सिर्फ एक टीम के बारे में नहीं बल्कि पूरे एशिया कप के बारे में सोच रहे हैं.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 08:52 IST