India's Playing XI vs Pakistan: भारत के 2 क्रिकेटर्स को झटका, रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI से किया बाहर – News18

हाइलाइट्स

भारत ने प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को किया शामिल
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर
रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर के साथ दिखाई दरियादिली

पल्लेकेले (श्रीलंका).  भारत और पाकिस्तान  (India vs Pakistan)  के बीच एशिया कप  2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही है जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरा मैच खेलने उतरी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है.

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) , सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. रोहित ने बुमराह और सिराज को बतौर पेसर टीम में जगह दी है जबकि तेज बॉलिंग ऑलराउंडर रूप में हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारीह जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रहेगी.

IND Probable XI v PAK Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा भारत? यहां फंस सकता है पेच

IND vs PAK: बारिश बनी विलेन तो रिजल्ट के लिए कितने ओवर का खेल जरूरी? कब लागू होगा DLS नियम, जानिए सबकुछ

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.

Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Shardul thakur, Suryakumar Yadav

Source : hindi.news18.com