
नई दिल्ली. NIOS 10th 12th exam: बोर्ड कक्षाओं में पढ़ रहे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ने परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) की अंतिम परीक्षाओं के लिए डेट शीट भी जारी कर दिया है. इन कक्षाओं की थ्योरी परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में होंगी जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं इसी महीने सितंबर में होंगी. स्टूडेंट अपनी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए डेट शीट को sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16, 20, 24 और 28 सितंबर 2023 को होंगी. जबकि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों के पेपर 3 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. डेट शीट से संबंधित नोटिस भी जारी कर दी गई है. नोटिस में बताया गया है कि उम्मीदवार sdmis.nios.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट अक्टूबर महीने में ही घोषित किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
NVS Class 6 Admission 2023: नवोदय स्कूल में किया है आवेदन तो आज ही पूरा करना होगा ये काम
IBPS RRB PO Exam: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप से करें डाउनलोड
कैसे मिलेगी मार्क्स शीट और माइग्रेश
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अपने नोटिस में बताया है कि मार्क्स शीट, प्रमाणपत्र और माइग्रेशन या ट्रांसफर प्रमाणपत्र के लिए स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये सभी सर्टिफिकेट एआई के माध्यम से साझा किए जाएंगे. एनआईओएस ने कहा कि रद्द किए गए एआई के मामले में, ये दस्तावेज उम्मीदवारों के आवासीय पते पर भेजे जाएंगे.
.
Tags: 12 Board Exam, Board exams, Education news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:35 IST