
नई दिल्ली. विजन कॉर्पोरेशन (Vision Corporation) के शेयरों में बीएसई में 14 अगस्त को कुछ अजीब हुआ. यह शेयर 149.15 रुपये पर खुला जबकि एक दिन पहले इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 1.58 रुपये था. इस तरह 14 अगस्त को स्टॉक के ओपनिंग प्राइस में 9330 फीसदी उछाल देखने को मिला.
पेनी माइक्रो-कैप स्टॉक है विजन कॉर्पोरेशन
यह पेनी माइक्रो-कैप स्टॉक है. अभी यह बीएसई के ग्रेडेग सर्विलांस मैकेनिज्म (Graded Surveillance Mechanism) की फेज 2 लिस्ट में है. जीएसएम एक फ्रेमवर्क है, जिसका इस्तेमाल स्टॉक एक्सचेंज किसी स्टॉक में ट्रेडिंग एक्टिविटी और मॉनिटर करने के लिए करते हैं. सामान्यतया ऐसे शेयर में लिक्विडिटी कम होती है.
ये भी पढ़ें- सुपर फास्ट ट्रेन की तरह भागा रेलवे का ये स्टॉक, तीन साल में बन गया रॉकेट, जान लें- अब कैसी है चाल
खरीदने और बेचने वाले निवेशकों की पहचान नहीं हो पाई
यह स्टॉक 14 अगस्त को 149.15 रुपये पर खुला. उसके बाद यह गिरकर 1.58 रुपये पर आ गया. उसके बाद पूरे दिन इसी लेवल पर बना रहा. इसमें 9,384 शेयरों का कारोबार हुआ. इसमें से 9,342 शेयरों की डिलीवरी हुई. इस शेयर को खरीदने और बेचने वाले निवेशकों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन, ब्रोकर्स इस बात पर आश्चर्यचकित हैं कि कैसे सिस्टम ने ऐसे प्राइस को एक्सेप्ट कर लिया, जो स्टॉक के मार्केट प्राइस से बहुत दूर था.
ये भी पढ़ें: लोगों को रास नहीं आया बिजनेस, बोले- इंजीनियरिंग करके उठा रहा गोबर, लड़के ने 5 हजार से खड़ी की 50 करोड़ की कंपनी
इंट्रा-डे सर्किट का सिस्टम
स्टॉक मार्केट्स में इंट्रा-डे सर्किट का सिस्टम होता है. यह 2 से 20 फीसदी के बीच होता है. इस लिमिट से बाहर आने वाले ऑर्डर्स को सिस्टम रिजेक्ट कर देता है. नाम नहीं बताने के शर्त पर एक ब्रोकर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, “यह एक एडजस्टमेंट ट्रेड” नजर आता है. इसका मतलब यह है कि सिस्टम में एंटर होने से पहले इस डील को लेकर खरीदने और बेचने वाले के बीच सहमति बनी होगी. यह ट्रेड आम तौर पर मनी लाउंड्रिंग या टैक्स बचाने के लिए होता है.
.
Tags: Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 18:25 IST