हाइलाइट्स
आप अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं.
यह काम आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं.
EPFO इमरजेंसी में पैसे निकालने की अनुमति देता है.
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट योजना है, जिसके तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से इसके खाते में बराबर योगदान दिया जाता है और सरकार इसपर सालाना ब्याज देती है. रिटायरमेंट के बाद इस अमाउंट को निकाल सकते हैं. हालांकि संगठन इमरजेंसी के दौरान भी पैसे निकालने की अनुमति देता है.
अगर आपको अपने पीएफ फंड (PF Fund) में से कुछ पैसा अचानक निकलना है, आपको मेडिकल इमरजेंसी, या घर का लोन चुकाने के लिए पैसा चाहिए, तो ऐसे कुछ कारण बताकर आप अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं. इस काम को आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में सप्ताह भर में ट्रांसफर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुपर फास्ट ट्रेन की तरह भागा रेलवे का ये स्टॉक, तीन साल में बन गया रॉकेट, जान लें- अब कैसी है चाल
अपनाएं ये तरीका
– सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा.
– इसके लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉगिन करना होगा.
– इसके बाद आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा.
– जिसमें आप ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करें.
– ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चुनाव करना होगा.
– ड्रॉप डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म (फॉर्म 31, 19,10सी और 10डी) का चुनाव करें.
– इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर लें.
– वैरिफिकेशन के बाद Proceed for Online Claim पर जाकर क्लिक करें.
– साथ ही ड्रॉप डाउन से PF Advance को Form 31 को चुनें.
– आपको अपने कारण को बताना होगा यानी यहां दिए कारण में उसे चुनना होगा.
– इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह भरना होगा.
– साथ ही अपने बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, और अपने घर का पता भरना होगा.
– इसके बाद Get Aadhaar OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें.
– आपका क्लेम फाइल हो गया है. मेडिकल इमरजेंसी में एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा भेज दिया जाता है.
मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं PF बैलेंस
इसके बाद आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल से भी अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. आपको SMS से बैलेंस पता चल जाएगा.
.
Tags: Benefits of PF, EPF Advance, Epf claim
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:37 IST