
हाइलाइट्स
कुलदीप के नक्शे कदम पर चहल.
क्यों पहंचे बागेश्वर धाम?
बताई दिल की हर बातz.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बागेश्वर धाम सरकार का दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 33 वर्षीय स्पिनर के इस वीडियो को बागेश्वर धाम सरकार द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया है, ‘सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल..’
चहल ने बताई मन की बात:
दर्शन के बाद चहल काफी खुश नजर आए. उन्होंने पूछे गए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. ऐसा लगा रहा है जैसे बहुत सालों से मैं उन्हें जानता हूं. जल्द ही उनके पास वापिस आऊंगा.’
सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल..| @BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/eIHyUZ8ooo
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 2, 2023
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया एशिया कप में व्यस्त, राहुल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे यहां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उनको कई दफा टीवी पर देखा है. अब जब समय मिला तो उनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने जैसे उनको टीवी पर देखा था, वो बिल्कुल वैसे ही हैं. उनमें ज्यादा अंतर नहीं है. वो सबका भला चाहते हैं. वो जैसे हैं वैसे ही रहें और सबको खुशियां देते रहें.’
चहल को एशिया कप में नहीं मिला मौका:
युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, वह निराश नहीं है और ब्लू टीम में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. एशिया कप में सिलेक्शन नहीं होने के बाद उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें सूर्य को बादलों से बाहर निकलते हुए दिखाया था. ऐसे में चहल को पता है जरुर इनदिनों उनका नसीब गर्दिशों में चल रहा है, लेकिन जल्द ही वह वापसी करने में कामयाब होंगे.
चहल से पहले कुलदीप पहुंचे थे बागेश्वर धाम:
चहल से पहले कुलदीप यादव को बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया था. इस दौरान की एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इस पोस्ट में वह पीला गमछा गले में डाले बाबा के चरणों में देखे गए थे.
.
Tags: Bageshwar Dham, India Vs Pakistan, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 21:24 IST