VIDEO: जिससे डर था उसी ने मचाया कोहराम, रोहित-कोहली चारो खाने हुए चित, पाक ने भारत को दिए बड़े डोज – News18

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने मैच में बना ली पकड़.
रोहित-कोहली का नहीं चल पाया जादू.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांच का पहला इंजेक्शन देखने को मिल चुका है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हिटमैन ने भले ही नेट्स में लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ जमकर पसीना बहाया हो लेकिन जिस चीज का फैंस को डर था वही हुआ. हिटमैन पाकिस्तान के स्टार पेसर के सामने चारो खाने चित नजर आए. बारिश के पहले रोहित अच्छे टच में दिखे लेकिन बारिश पर ब्रेक लगते ही हिटमैन की पारी पर ब्रेक लग गया. इस खिलाड़ी ने रोहित के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को भी नहीं बख्शा.

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की. जिन्होंने टीम इंडिया के ओपनर्स को मैदान में उतरने से पहले ही चुनौती दे दी थी. शाहीन ने पुराने अंदाज में रोहित शर्मा की गिल्लियां उड़ा दी. शाहीन ने रोहित शर्मा को एक शानदार डिलीवरी फेंकी, जिसने टप्पा खाते ही कांटा बदल दिया. इस आग उगलती गेंद ने सीधे जाकर रोहित का स्टंप उड़ा दिया और रोहित शर्मा चारो खाने चित नजर आए. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना पिछले साल वर्ल्ड कप में भी हो चुका था उस दौरान भी इस जंग में जीत शाहीन अफरीदी की हुई थी.

विराट कोहली को भी कर दिया पस्त

शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को अपना दूसरा शिकार बनाया. सभी की नजरें कोहली पर थीं. विराट ने आते ही एक शानदार चौका लगाया लेकिन शाहीन ने विराट की भी गिल्लियां उड़ा दीं. भारत के दो विकेट गिरने के बाद फैंस ने फिंगर्स क्रॉस कर ली हैं. मैच का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. अब देखना होगा कि कौन सा बल्लेबाज भारत का संकटमोचक बनता है.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Virat Kohli

Source : hindi.news18.com