
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले का लगातार इंताजर किया जा रहा था. टूर्नामेंट का आगाज जीत से करने वाली मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ गजब की शुरुआत की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शाहीन अफरीदी ने गेंद से गदर मचा दिया. कप्तान रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली को बोल्ड कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. इस दौरान टीम के ओपनर शुभमन गिल ने जैसी बल्लेबाजी की वो निराशाजनक रही.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले का हर किसी को इंतजार था. भारतीय टीम की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच टक्कर देखने को सभी बेकरार थे. शुरुआती खेल में भारतीय बल्लेबाजी बेदम नजर आई और चार विकेट एक के बाद एक पाकिस्तान ने झटक लिए. भारत ने सिर्फ 66 रन के स्कोर पर ही टॉप चार विकेट गंवा दिए. सबसे ज्यादा निराश ओपनर शुभमन गिल ने किया. उनके बल्ले से ना तो रन निकले उल्टा गेंद बर्बाद करते हुए दबाब टीम पर ला दिया.
Shubman Gill dismissed for 10 in 32 balls.#INDvsPAK #PAKvIND #RohitSharma #ViratKohli #ShubmanGill #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GUHC22ts1e
— Sarah (@BigggBoss17) September 2, 2023
शुभमन की ठुक ठुक पारी
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद सुस्त पारी खेली. भारतीय टीम के ओपनर ने 10 गेंद खेलने के बाद पहला रन बनाया. इसके बाद भी उन्होंने रन बनाने की मेहनत नही की और 32 गेंद तक वक्त बिताने के बाद सिर्फ 10 रन ही बनाए. शुभमन गिल ने पारी में सिर्फ 1 चौका लगाया. धीमी बल्लेबाजी की वजह से ही उन्होंने टीम को दबाव में डाल दिया. मैदान पर वक्त बिताने के बाद वो बोल्ड हो गए.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 18:50 IST