Viral Video: सब्जी बेच रही 'मौसी' का गजब जुगाड़, ग्राहक देने लगा ऑनलाइन पैसे, लेने के लिए सामने किया कटोरा! – News18

भारत में डिजिटल इंडिया की लहर इतनी तेजी से फैली है कि आपको रिक्शेवाले से लेकर सब्जीवाले तक यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए नजर आ जाएंगे. ये अच्छी बात भी है क्योंकि इस तरह ग्राहकों को पेमेंट करने में काफी सहूलियत होती है. हालांकि, जब बात डिजिटल पेमेंट की आती है, तो कई बार लोग उसको लेकर ऐसे-ऐसे जुगाड़ (Desi Jugaad Videos) करते हुए भी नजर आ जाते हैं कि वो देखना काफी रोचक हो जाता है. इन दिनों एक सब्जी बेचने वाली मौसी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ऑनलाइन पेमेंट (Vegetable Selling Lady Jugaad Video) लेने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि हर कोई देखता रह गया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @maharashtra.farmer पर हाल ही में एक सब्जी बेच रही महिला (Vegetable Selling Lady QR Code Jugaad Video) का वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के लिए अकाउंट ने रुपाली नाम की महिला को क्रेडिट दिया है. वीडियो के साथ लिखा है- ‘स्मार्ट मावशी!’ मराठी में मौसी को मावशी कहते हैं. इससे समझ आ रहा है कि ये महाराष्ट्र का वीडियो है. वैसे महिला ने जो किया है वो उसकी स्मार्टनेस ही दिखा रहा है.



महिला ने पैसे लेने का निकाला अनोखा जुगाड़
वायरल वीडियो में महिला जमीन पर बैठकर सब्जियां बेच रही है. सामने टमाटर, गाजर जैसी कई सब्जियां रखी हुई हैं. तभी एक ग्राहक बोलता है उसे ऑनलाइन पेमेंट करना है, इसलिए वो क्यूआर कोड दे दे. महिला उस वक्त दूसरे ग्राहक के लिए सब्जी पैक कर रही थी. उसे थैला पकड़ाकर वो अचानक अपने तारजू के तौलने वाले कटोरे को उठाती है और ग्राहक के सामने कर देती है. हैरान होने की जरूरत नहीं है, वो कटोरे में रुपये नहीं मांग रही थी, बल्कि उसके कटोरे के पीछे पेटीएम का क्यूआर कोड चिपका हुआ था. यूं तो सब्जी वालों के पास क्यूआर कोड होता है, ऐसे में ये कोई बड़ी बात नहीं है पर हैरानी सिर्फ इस चीज को देखकर हो रही है कि महिला ने क्यूआर कोड को बड़ी ही अनोखी जगह पर लगाया है.

वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. कई लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कहा- बढ़ता भारत. एक ने कहा- जब आंटी सब्जी तौलकर देती है तो पैसे भी तौलकर ही लेती है. एक ने कहा कि ये स्मार्ट इंडिया की तस्वीर है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source : hindi.news18.com