ईशान किशन की पारी पड़ी 3 खिलाड़ियों पर भारी, एक के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद! वर्ल्ड कप टीम भी बदलेगी? – News18

07

एक-दो दिन के भीतर विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान होगा. केएल राहुल अभी भी फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं और ईशान किशन उनके बैकअप लेकिन, राहुल के साथ परेशानी ये है कि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले उनकी मैच फिटनेस की परख नहीं हो पाई है. वो एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच के बाद ही खेलने उतरेंगे. ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल, के लिए तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप के बाकी मुकाबलों में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को प्लेइंग-11 से बाहर रखने के बारे में दो बार सोचेंगे. – rohit Instagram

Source : hindi.news18.com