
आकाश गौर/मुरैना. जिले की जौरा नगर पालिका में लगभग एक करोड़ की लागत से बन रहा है महिला पार्क, जिसका नाम गांधी पार्क के वूमेन पार्क रखा जाएगा. इस पार्क में महिलाओं के लिए ओपन जिम, जॉगिंग और सिटिंग एरिया अलग से होगा. यहां चेंजिंग रूम भी होगा, और पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व पार्क में अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. इस पार्क में बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी, और अन्य खेलने की सुविधाएं भी होंगी.
पार्क बनाने खर्च की जाएगी एक करोड़ की राशि
यह पार्क जौरा एम एस रोड पर बन रहा है, और इसका निर्माण लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. इस पार्क का डिज़ाइन एक विशेष कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.
क्या होगी सुविधाएं
जौरा नगर पालिका में बन रहे गांधी पार्क की स्थिति बहुत लंबे समय से बिगड़ी हुई थी. इस पार्क में हरी घास को छोड़कर खेलकूद और बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. हालांकि, अब इस पार्क को नया रूप दिया जा रहा है और लगभग एक करोड़ की राशि से नवंबर तक तैयार हो जाएगा. इस पार्क को “गांधी पार्क के वूमेन पार्क” के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के लिए ओपन जिम और बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन के साधन होंगे. इसके अलावा, पार्क की बाउंड्री वॉल को पारदर्शी ग्लास से लिपटाया जाएगा, जिसके चारों ओर लाइटिंग होगी. पार्क में गार्ड के लिए अलग रूम भी होगा और लोगों के बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियां और पीने के लिए पानी जैसी कई सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
दीपावली तक हो जायेगा तैयार
जौरा नगर पालिका के अध्यक्ष, अखिल माहेश्वरी, ने बताया कि इस पार्क का काम प्रारंभ हो चुका है और यह पार्क दीपावली, जो नवंबर में मनाई जाती है, तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसे शहर के वासियों के लिए एक तोहफा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Morena news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 20:35 IST