कलर ब्लाइंड शख्स को दोस्त से मिला ये स्पेशल गिफ्ट, जब उसने पहली बार देखे रंग, दिल को छू लेने वाले थे रिएक्शन! – News18

Man with colour blindness: हर किसी के जीवन में रंगों का विशेष महत्व है. रंगों की बदौलत उनको यह दुनिया खूबसूरत दिखती है. लेकिन सोचिए अगर कोई इंसान कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित हो तो उसे कैसा लगता होगा. उसे सारी चीजें ब्लैक एंड व्हाइट दिखती होंगी. ऐसे में उसे दुनिया नीरस दिखती होगी. ऐसी ही एक कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित शख्स का वीडियो वायरल हुआ है.

जब उस शख्स को अपने एक दोस्त से गिफ्ट में एक चश्मा मिलता है. यह चश्मा कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित लोगों के लिए होता है, जिससे उन्हें रंग दिखाई देने लगते हैं. जब वह शख्स इस चश्मे को लगाता है,  वह पहली बार रंगों को देखता है, तब उसके जो रिएक्शन थे, वो आपके दिल को छू लेंगे. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित शख्स अपने दोस्त से चश्मा प्राप्त करने के बाद कैसे रिएक्ट करता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘रेडिट’ पर इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘तुम्हारे लिए होमी.’ इस वीडियो की शुरुआत में कार के अंदर बैठा एक आदमी अपने दोस्त को चश्मा देता हुआ दिखाई देता है. सबसे पहले, जिस शख्स को चश्मा मिला, वह चकित लग रहा था. जब वह उस चश्मे को पहनता है तो उसे एहसास होता है कि यह चश्मा उसके लिए कितना खास है.

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वह शख्स अपने आस-पास की वस्तुओं, आसमान, और पत्तियों के रंगों को देख कर कैसे उत्साहित होकर रिएक्ट करता है.

यहां देखें वीडियो–

“For you homie”
by u/Fantastic_Bag4908 in MadeMeSmile

वीडियो को ‘रेडिट’ पर 4 दिन पहले पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लगभग 55,000 अपवोट मिले हैं, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. साथ ही, शेयर पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आए हैं.

वीडियो पर लोगों कमेंट्स

एक रेडिट यूजर ने उस शख्स के लिए कमेंट किया, ‘यार, उसका पौधे को करीब से देखना दिल को छू लेने वाला था.’ दूसरे शख्स ने पोस्ट किया, ‘इससे मुझे एहसास हुआ कि हमने कितनी सारी चीजों को हल्के में ले लिया. हमें और अधिक आभारी होना चाहिए.’ तीसरे शख्स ने लिखा, ‘वीडियो पसंद आया.’

Tags: Ajab Gajab news, Viral news, Viral video

Source : hindi.news18.com