क्या आकर्षक होते हैं दाढ़ी वाले मर्द? स्टडी में महिलाओं ने कही ऐसी बात, लड़के आज ही बदल देंगे अपना स्टाइल … – News18

चाहे पुरुष हों या महिला, हर कोई चाहता है कि वो दिखने में खूबसूरत लगे और उसे देखकर कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर पाए. इसके लिए वो ट्रेंड, फैशन, स्टाइल …सब कुछ फॉलो करता है. एक ऐसा ही ट्रेंड पुरुषों में पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है. जहां पहले पुरुष क्लीन शेव रहना ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब वे दाढ़ी बढ़ाकर रखने में अपनी शान समझते हैं.

वैसे ये सिर्फ शान-शौकत की बात नहीं होती है बल्कि बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि देखने वाले उन्हें किस तरह पसंद करते हैं. खासतौर पर पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट अगर महिलाओं को पसंद आता हो, तो वे अपनी पसंद के साथ भी कॉम्प्रोमाइज़ कर सकते हैं. यही वजह है कि तमाम पुरुष दाढ़ी बढ़ाकर रखने लगे हैं, लेकिन क्या वाकई दाढ़ी वाले मर्दों को महिलाएं पसंद करती हैं? इस बात का जवाब एक स्टडी के नतीजों ने दिया है.

क्या कहता है विज्ञान?
आमतौर पर दाढ़ी को ज्यादा मर्दाना समझा जाता है और इससे आत्मविश्वास बढ़ता है. Bossman वेबसाइट के मुताबिक इससे चेहरे को शेप में रखने में मदद मिलती है. आपके चेहरे के दाग-धब्बे दाढ़ी के पीछे छिप जाते हैं और ये चेहरे का कट किसी फिल्म सस्टार की तरह दे सकते हैं. इससे पतली ठोढ़ी और चेहरे के शेप को भी काफी कुछ छिपाया सकता है. वहीं महिलाओं के मनोविज्ञान के मुताबिक उन्हें ज्यादातर दाढ़ी वाले पुरुष अच्छे लगते हैं क्योंकि वे ज्यादा परिपक्व लगते हैं.

क्या कहती हैं स्टडीज़?
साल 2020 में Barnaby J. Dixson और Robert C Brooks ने एक स्टडी की थी, जिसमें महिलाओं को दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों की तस्वीर दिखाई गई. इसमें ज्यादातर महिलाओं को दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा स्वस्थ और अच्छे लगे. उन्हें ये मेच्योर और मैस्कुलिन लगा था. ऐसी सी स्टडी साल 2016 में Evolutionary Biology में पब्लिश हुई थी, जिसमें 8500 महिलाओं को दाढ़ी के मुताबिक पुरुषों को रेट करना था. यहां भी महिलाओं ने दाढ़ी वाले मर्दों को ही पसंद किया. तो अगर आप अपना स्टाइल सर्दियों में बदलना चाहते हैं, तो स्टडी के मुताबिक ये फायदेमंद है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source : hindi.news18.com