
पहले के समय में लोग जॉइंट फैमिली में रहा करते थे. ऐसे में बच्चों के साथ खेलने वालों की कमी नहीं रहती थी. वो दिनभर किसी ना किसी के साथ बिजी रहते थे. परिवार में एक साथ कई बच्चे होने के कारण किसी को अकेलापन नहीं लगता था. उस समय भी खिलौने हुआ करते थे. लेकिन ये खिलौने लकड़ी के होते थे. या फिर समय के साथ प्लास्टिक के खिलौने आने लगे. लेकिन आज के समय में तो एक से बढ़कर एक खिलौने मार्केट में देखने को मिलते हैं.
यही बात बैलून के साथ भी है. पहले सिर्फ रबर के बैलून हुआ करते थे. लेकिन अब ऐसे कई गुब्बारे हैं, जिसके अंदर हीलियम गैस भरी होती है. ये गैस बैलून को ऊपर की तरफ उड़ाकर रखती है. कई खिलौनों में भी इस गैस का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हीलियम से भरे ये गुब्बारे क्या बच्चों के लिए सुरक्षित होते हैं? सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपने बच्चों को हीलियम के गुब्बारे नहीं देंगे.
हुआ जोरदार धमाका
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ये खतरनाक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ कमरे में नजर आई. मां ड्रायर से अपने बेडशीट को प्रेस कर रही थी. जबकि बच्चा उसके बगल में ही एक बॉल से खेल रहा था. खेलते हुए अचानक बच्चा मां के नजदीक आया. इसके बाद उसने बॉल को जोर से अपनी मां के पास पटक दिया. इससे बॉल फट गया और वहां आग लग गई. इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा.
ना करें ये गलती
वीडियो में बताया गया कि हीलियम गैस से आग नहीं लगती. लेकिन कई लोग इसमें दूसरे गैस को मिक्स कर देते हैं. इसकी वजह से कई बार हीलियम गैस में धमाका हो जाता है. इसलिए बच्चों को इस गैस से भरे खिलौने ना दें. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इसे देखने के बाद लोगों ने बच्चे और मां की सलामती की बात लिखी. एक ने लिखा कि अब से वो कभी अपने बच्चों को हीलियम के गुब्बारे नहीं खरीद कर देगी. एक ने तो कमेंट किया कि इन्हें बैन ही कर देना चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:21 IST