'चल निकल' से 'गला काट' सेलिब्रेशन तक…हारिस रऊफ का विवादों से रहा है नाता, साथी को जड़ चुके हैं थप्पड़ – News18

Haris Rauf Ishan Kishan Controversy: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा लेकिन मैच में फुल एक्शन देखने को मिला. हारिस रऊफ ने इस मैच में ईशान किशन को आउट करने के बाद जिस तरह पवेलियन लौटने का इशारा किया, उससे भारतीय फैंस भड़के हुए हैं और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पेसर को खूब कोस रहे. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब हारिस विवादों में आए हैं. इससे पहले बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग में वो अपनी हरकतों से विवाद खड़े कर चुके हैं.

01

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी थी लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शतकीय साझेदारी कर भारत को संकट से उबारा. ईशान ने 82 रन की पारी खेली. उन्हें हारिस ने ही आउट किया लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी पेसर ने ईशान के खिलाफ जिस तरह की भाषा और इशारे का इस्तेमाल किया, उसपर विवाद खड़ा हो गया. हारिस इससे पहले भी अपनी हरकतों के कारण विवादों में रहे हैं. (Instagram)

02

हारिस रऊफ इससे पहले बिग बैश लीग में भी अपनी एक हरकत के कारण विवादों में आए थे. कुछ साल पहले उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए BBL के एक मैच में ‘गला काट’ सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे. (BBL Twitter)

03

मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए हारिस रऊफ ने सिडनी थंडर के बैटर डेनिएल सैम्स का विकेट लेने के बाद गला रेतने का एक्शन किया था, जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. खुद बीबीएल के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर कर क्रूर और असभ्य बताया था. हारिस ने बिग बैश लीग के कई सीजन में विकेट लेने के बाद इसी तरह जश्न मनाया था. (BBL Twitter)

04

एक साल पहले हारिस रऊफ ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपनी एक हरकत से विवाद खड़ा कर दिया था. पीएसएल 2022 में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे हारिस ने पेशावर जाल्मी के बैटर मोहम्मद हारिस को आउट किया था और इसके बाद अपने ही साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ मार दिया था. (Haris Rauf/Instagram)

05

हारिस रऊफ की ये हरकत कैमरे में कैद भी हो गई थी. इसके बाद काफी बवाल मचा था और ट्विटर पर वो ट्रोल हो गए थे. फैंस को उनकी ये हरकत नागवार गुजरी थी. हालांकि, बाद में हारिस को अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होंने कामरान को गले लगाया था. इस हरकत के लिए मैच रैफरी ने उन्हें चेतावनी तक दी थी. (Saj sadiq twitter)

06

हारिस रऊफ की गेंद पर कामरान गुलाम ने पेशावर जाल्मी के ओपनर हजरतुल्‍ला जजई का कैच छोड़ दिया था. इस बात से हारिस गुस्सा थे. मैच में जब उन्होंने मोहम्मद हारिस को आउट किया और सभी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने आए, तब रऊफ ने अपना गुस्सा निकाला और कामरान को थप्पड़ रसीद कर दिया था. हालांकि, कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्‍कुराते हुए नजर आए थे. (Saj Sadiq Twitter)

07

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जरूर हारिस रऊफ भारतीय खिलाड़ियों से गर्मजोशी से मिलते नजर आए थे. उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की थी और इस दौरान दोनों के बीच वनडे फॉर्मेट को लेकर बात हुई थी. इतना नहीं दोनों एक-दूसरे से गले मिलते भी नजर आए थे. लेकिन मैच के दौरान हारिस ने अपनी हरकत दिखा दी (Screengrab)

08

हारिस ने ईशान किशन के साथ बदसलूकी की लेकिन एक ओवर बाद ही उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ा. हार्दिक पंड्या ने ईशान का बदला लिया और हारिस के ओवर में तीन चौके ठोक डाले. इसके बाद हारिस के तेवर ठंडे पड़ गए थे. (Asia Cup Twitter)

Source : hindi.news18.com