चोरी करने में फेल हुआ तो की सिक्योरिटी की तारीफ, मैसेज छोड़ा- 'गुड बैंक, एक रुपया भी नहीं मिला' – News18

हाइलाइट्स

तेलंगाना के एक बैंक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
एक चोर यहां बैंक लूटने में फेल हो गया.
इसके बाद उसने एक नोट छोड़ा और भाग निकला

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चोर बैंक में चोरी करने के लिए घुसा. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद वह चोरी करने में नाकाम रहा. इसके बाद चोर बैंक की तारीफ में एक नोट लिखकर वहां से भाग गया. उसने नोट में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की. दरअस वह बैंक का लॉकर तोड़ना चाहता था लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार चोर ने इस नोट में पुलिस से यह भा आग्रह किया कि उसे न पकड़ें. चोर का यह नोट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसने नोट में लिखा ‘मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे. अच्छा बैंक है. एक भी रुपया नहीं मिल सका, इसलिए मुझे मत पकड़ना.’ घटना तेलंगाना के मंचेरियल जिले में नेन्नल मंडल का है.

पढ़ें- उदयनिधि के ‘सनातन मिटाओ’ बयान पर के. अन्नामलाई का पलटवार, एमके स्टालिन के बेटे को दिया करारा जवाब

कथित तौर पर यह घटना गुरुवार रात (31 अगस्त) को तेलंगाना ग्रामीण बैंक की एक शाखा में हुई. शुक्रवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचे तो सबकुछ अस्तव्यस्त नजर आ रहा था. इसके बाद बैंक कर्मचारी घबरा गए. हालांकि बाद में पता चला कि बैंक में चोरी नहीं हुई है. रुपये, कीमती सामान और लॉकर सब सुरक्षित था. लेकिन चोर का नोट जरूर मिला.

ढक रहा था चेहरा
घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कहा कि चोरों की हरकतें सीसीटीवी निगरानी कैमरों में कैद हो गईं, लेकिन चोर इतना सतर्क था कि उसने अपना चेहरा ढक रखा था. पुलिस को संदेह है कि चोर कोई स्थानीय है. बैंक कर्मचारियों ने पुष्टि की कि सभी कीमती सामान सुरक्षित हैं. शुक्रवार को चोरी के प्रयास को देखने के बाद, बैंक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

Tags: Telangana, Telangana News

Source : hindi.news18.com