दिल्ली की इस दुकान पर 32 वैरायटी के वेज मोमोज़, एक बार आप भी करें ट्राई, ये है टाइमिंग – News18

आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः आजकल मोमोज़ का नाम लगभग सभी जानते हैं और इस स्नैक्स का प्रसिद्धी बढ़ता ही जा रही है. ये छोटे बूथों और रेस्टोरेंट में बनाए जाते हैं. इसका स्वाद हर किसी को पसंद आता है. खासकर स्ट्रीट फूड लवर्स तो इसक स्वाद के दीवाने हैं. अगर आप एक मोमोज़ प्रेमी हैं और वेजिटेरियन हैं तो ये जगह आपके लिए खास है. जी हां, लक्ष्मी नगर के गजब मोमोज़ आपके लिए एक मस्त जगह हो सकती है.

इस दुकान पर 32 से भी ज्यादा प्रकार के वेज मोमोज़ उपलब्ध हैं, जिनमें सोयाबीन, वेज, कुरकुरे, तंदूरी, अचारी, क्रीमी, मलाई, अफगानी, फ्राइड, स्टीम, और कई तरह के वैरायटीज शामिल हैं. यहां आप आटा मोमोज भी का भी स्वाद ले सकते हैं. जिसका सेवन करने से आपके हेल्थ कोई बुरा असर नहीं पड़ता है.  मोमोज़ की कीमत यहां 40 रुपये से लेकर 190 रुपये तक हो सकती है वहीं इनका स्वाद भी एक से बढ़कर एक है.


ये है टाइमिंग
गजब मोमोज़ की दुकान दिन के 12 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक खुली रहती है, और यह लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है, जिसका आसपासी स्थान आपको आसानी से पहुंचने में मदद करेगा.

Tags: Delhi news, Food, Food 18, Local18

Source : hindi.news18.com