
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मुकाबला का मजा बारिश ने खराब कर दिया. इस मैच का इंतजार काफी वक्त के फैंस को था लेकिन बारिश ने पूरा मुकाबला होने ही नहीं दिया. रद्द हुए इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक बांटने पड़े. पाकिस्तान पहले ही नेपाल पर जीत हासिल कर 2 अंक बना चुका था लिहाजा वह सीधा सुपर 4 में जगह बनाने में कामयाब रहा. सवाल उठता है कि अगला मैच भी बारिश ने धोया तो भारत का क्या होगा.
एशिया कप 2023 का पहला मैच खेलने उतरी भारतीय टीम को हाथ निराशा ही लगी. पहले बल्लेबाजी में प्रमुख बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे. फिर बारिश आकर गेंदबाजों को अपना काम करने से रोक दिया. 2 सितंबर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में सिर्फ 1 पारी ही खेली जा रही. भारत 48.5 ओवर में महज 266 रन पर ही ऑलआउट हो गया. हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने अर्शतकीय पारी खेल इस सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी होती इससे पहले बारिश ने दखल डाली और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.
पाकिस्तान सुपर-4 में, भारत का क्या होगा
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बारिश की वजह से 1-1 अंक बांटना पड़ा. नेपाल को पहले मैच में हराकर पाकिस्तान ने 2 अंक हासिल किए थे लिहाजा 3 अंकों के साथ वह सुपर 4 में पहुंच गई. भारतीय टीम को लिए चिंता की बात नहीं है क्योंकि नेपाल के साथ उसे खेलना है. अगर यह मैच बारिश भी भेंट भी चढ़ गया तो भी 1 अंक मिलेंगे. 2 अंक लेकर भारतीय टीम सुपर -4 में जगह बना लेगी. जबकि नेपाल की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी.
सुपर-4 में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप का फॉर्मेट कुछ ऐसा ही कि 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में रखा गया है. 2-2 टीमों अगले दौर में पहुंचेंगी और फिर सभी बाकी तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी. ग्रुप ए से पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंच चुकी है और भारत का जाना भी तय है. लिहाजा दोनों का मुकाबला 10 सितंबर को फिर से होगा.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 05:45 IST