
हाइलाइट्स
कंपनी Nexon को अब .ev मोनिकर के साथ सेल करेगी.
इससे पहले कंपनी ने टिगोर को भी इसके साथ सेल किया.
इसकी मार्केट में टक्कर XUV 400 से होने वाली है.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी Nexon फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था. अब कंपनी Nexon को एक नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. इसे कंपनी Nexon.ev फेसलिफ्ट नाम से बाजार में उतारेगी. इसका डेब्यू 7 सितंबर को होने वाला है. नेक्सन से पहले .ev मोनिकर का इस्तेमाल टियागो ईवी के साथ कंपनी कर चुकी है.
Nexon.ev में कुछ कास्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे. कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उससे पता चलता है कि कार में फुल विड्थ LED बार का इस्तेमाल हेडलाइट के तौर पर किया गया है. कार का फ्रंट Curvv कान्सेप्ट की तरह दिखता है. कार की बाकी डिजाइन भी काफी हद तक कर्व कान्सेप्ट जैसा ही लगता है.
यह भी पढ़ें : सिर्फ सेफ्टी ही नहीं माइलेज की भी ‘रानी’ है ये सीएनजी कार, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
सिंगल बाडी टोन कलर फिनिश
नेक्सन के इस माडल में आपको सिंगल बाडी टोन कलर फिनिश मिलेगी. वहीं इस कार के पेट्रोल वाले वेरियंट में कंट्रास्टिंग ब्लैक फिनिश दी गई है. टीजर में कार का रियर साइड भी दिखाई देता है. रियर यानी पीछे के हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार में अलाय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : नए नाम और अवतार में आ गई Ertiga! CNG मॉडल भी है अवेलेबल, MPV मार्केट में जंग हुई तेज
रेंज के लिए दो विकल्प
टाटा नेक्सन ईवी रेंज के लिए 2 विकल्प में उपलब्ध है. पहले इन्हें प्राइम और मैक्स नाम से सेल किया जाता है. अब इन्हें MR यानी मीडियम रेंज और LR यानी लान्ग रेंज नाम से सेल किया जाएगा. Nexon.ev में कोई मकैनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. Nexon.ev MR 30.2kWh बैटरी के साथ जारी रहेगा और LR को बड़ी 40.5kWh बैटरी मिलेगी. MR की ARAI-अप्रूव्ड रेंज 312 किमी है, जबकि LR की रेंज 453 किमी (MIDC) है. MR में 129hp और 245Nm टॉर्क का आउटपुट होगा, जबकि LR में 143hp और 250Nm का आउटपुट होगा.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 13:44 IST