
हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले से चौंकाने वाली खबर है. आरोप है कि यहां एक गांव के लोगों को एक शख्स पर शक हुआ. उसकी सजा उन्होंने शख्स की बहनों को दी. आरोप है कि लोगों ने लड़कियों को कीटनाशक पिलाया और उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. मामला 1 सितंबर की शाम का है. दोनों लड़कियां निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक है. दरअसल, यह मामला एक शादीशुदा महिला के गांव से गायब होने से जुड़ा है. लोगों को लग रहा है कि इन लड़कियों का भाई ही उस महिला को भगाकर कहीं ले गया है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि लड़कियों की मां ने एफआईआर में कहा है कि दोनों बहनों ने डर की वजह से खुद ही कीटनाशक पी लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह विवाद 1 सितंबर की शाम हरदा के बेड़ी गांव में हुआ. कुछ ग्रामीण इकठ्ठे होकर परसराम विश्वकर्मा के घर पहुंचे. थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. दरअसल, रक्षाबंधन के दिन गांव आई एक शादीशुदा महिला अचानक गायब हो गई. अब गांववालों को शक है कि वह परसराम के बेटे के साथ है. पीड़ित परिवार ने बताया कि इसी बात को लेकर रमेश सोलंकी, उसकी पत्नी भगवती बाई, जेठानी, रवि, जितेन, भूरा और अन्य लोगों ने आते ही कहना शुरू कर दिया कि तुम्हारा बेटा प्रदीप कहां है, हमारी बेटी को घर में छुपाकर रखा हुआ है. जब परिवार की महिलाओं ने मना किया तो घर में घुसी महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
लड़कियों ने लगाया ये गंभीर आरोप
इसी दौरान घर में मौजूद प्रदीप की बहनों गौतम और पूनम ने जहरीली चारा मार दवा पीली थी. पीड़िता लड़कियों का आरोप है कि भीड़ में शामिल में लोग उन्हें जबरजस्ती खींच कर अपशब्दों का उपयोग कर रहे थे. इस दौरान परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. लेकिन, पुलिस को घर नहीं मिला. इस वजह से आरोपी फरार हो गए.
दोनों लड़कियों की हालत खराब
इधर, कीटनाशक दवा पीने की वजह से दोनों बहनों के चेहरे पर छाले हो गए और उल्टियां होने लगीं. परिजनों ने दोनों के ऊपर पानी डाला लेकिन जब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी. उन्हें 2 सितंबर की रात को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिले के पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में पीड़िता और परिजनों से मुलाकात की. इस मामले में हंडिया थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 09:26 IST