‘लिखा हुआ फटाक से होगा याद’, इस कंपनी ने बनाया दुनिया का सबसे काला इंक जेल पेन, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड! – News18

World’s Blackest Gel Pen: जापान की एक कंपनी ने कमाल कर दिया है. उसने दुनिया का सबसे ब्लैक इंक जेल पेन बनाया है. यह कारनामा करने वाली कंपनी का नाम ‘मित्सुबिशी पेंसिल कंपनी लिमिटेड’ है. कंपनी ने ऐसा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स ने मित्सुबिशी यूनी-बॉल वन सीरीज ब्लैक जेल पेन को दुनिया के सबसे ब्लैक इंक जेल पेन के रूप में मान्यता दी है.

जब दुनिया के सबसे काले पेंट की बात आती है, तो ‘वेंटा ब्लैक’ का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन इस जेल पेन की तो बात ही अलग है. मित्सुबिशी पेंसिल कंपनी लिमिटेड ने अब वर्ल्ड ब्लैकेस्ट जेल पेन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह जेल पेन अपने आप में बहुत खास है. लिखते समय इस पेन का जेल कागज के रेशों पर कम फैलता है जिससे अन्य जेल पेनों की तुलना में इस जेल पेन से लिखे गए अक्षर अधिक निखर कर आते हैं और गहरे काले रंग के दिखाई देते हैं.

यह जेल पेन कितना यूजफुल? 

औसत से अधिक काली इंक वाला यह जेल पेन बहुत यूजफुल है. कंपनी का दावा है कि इस जेल पेन से लिखे गए अक्षरों को याद करना ज्यादा आसान है. मित्सुबिशी पेंसिल कंपनी लिमिटेड ने कथित तौर पर रित्सुमीकन यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर अलग-अलग ब्लैक जेल पेन का इस्तेमाल करके ‘मेमोरी टेस्ट’ किया गया और पता चला कि अधिक काले अक्षरों को याद रखना आसान था.

जापानी कंपनी ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा, ‘जब हमने अलग-अलग रंगों के बॉलपॉइंट पेन के साथ अक्षरों के याद रखने के परफॉर्मेंस की तुलना की, तो हमने पाया कि यूनी-बॉल वन के गहरे काले जेल के साथ लिखे गए करेक्टर्स में सामान्य जेल स्याही के साथ लिखे गए अक्षरों की तुलना में हायर करेक्ट आंसर रेट और हायर रीकॉल रेट थी.’ अगर मित्सुबिशी पेंसिल कंपनी लिमिटेड कंपनी की प्रेस रिलीज को आसान शब्दों में समझे तो इस पेन से लिखा कंटेंट लोगों को आसानी होगी. यदि सच में ऐसा है तो यह पेन स्टूडेंट ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा.

Tags: Ajab Gajab news, OMG News, Viral video

Source : hindi.news18.com