हीथ स्ट्रीक ने 49 की उम्र में कहा अलविदा! खेती, जानवर पालने के थे शौकीन, जानें उनसे जुड़ी मजेदार बातें – News18

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने 49 की उम्र में दुनिया को अब सचमुच अलविदा कह दिया है. कुछ दिन पहले उनके मौत की ख़बर की अफवाह उड़ी थी. लेकिन अब उनकी वाइफ ने यह कन्फर्म कर दिया है कि हीथ स्ट्रीक हमें छोड़कर जा चुके हैं. इस दिग्गज ऑलराउंडर के जाने से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में हैं. आइए जानते हैं हीथ स्ट्रीक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे के इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 239 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट में उन्होंने 22 के औसत से 1990 और वनडे में करीब 28 के औसत से 2943 रन बनाए है. वह जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सात बार ऐसा किया है. जबकि एक बार वनडे में.

गौतम गंभीर से नहीं देखी जा रही भारत-पाक खिलाड़ियों की दोस्ती, बोले- दोस्ती बाउंड्री से बाहर…

बता दें कि हीथ स्ट्रीक पर अप्रैल 2021 में 8 साल का बैन लगाया गया था. क्योंकि हीथ ने आईसीसी की एंटी करप्शन पॉलिसी का उल्लंघन किया था. दोषी पाए जाने के बाद स्ट्रीक पर यह प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह दोषी नहीं हैं उन्होंने कोई मैच-फिक्सिंग नहीं की है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे हार्दिक पंड्या के जूते के फीते, कैमरे में रिकॉर्ड हुई फोटो, खेल भावना से जीता दिल

हीथ स्ट्रीक ने संन्यास के बाद खेती करनी शुरू की थी. उन्होंने साल 2013 में यह कहा था कि कहा” मैं खेत और पारिवारिक सफारी व्यवसाय की देखभाल कर रहा हूं.” रॉबिन्स फ़ार्म वो जगह थी जहां से स्ट्रीक्स एन्थोकोज़वेनी सफ़ारी चलाते थे. वह वहां तेंदुए, जिराफ़, वाइल्डबीस्ट, ज़ेबरा, सेबल, घोड़े, बंदर, सियार जैसे जानवर और पक्षियों की कई प्रजातियों की रखवाली किया करते थे.

Tags: Zimbabwe

Source : hindi.news18.com