
चाय की केतली हर किसी के घर में होती है. आमतौर पर यह एल्युमीनियम या चीनी मिट्टी की बनी होती है, जो बाजार में कुछ सौ या हजार रुपये में मिली जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी केतली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये लगाई गई है. इतना ही नहीं, इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई है. वजह बेहद खास है.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहद दुर्लभ और प्राचीन इस चायदानी को ब्रिटेन के महाराजा एडवर्ड सप्तम के लिए बनाया गया था.सात इंच लंबी इस अनोखी प्राचीन वस्तु को 1876 में विलियम जेम्स गूड ने मिंटन चीनी मिट्टी से तैयार किया था. जो देखने में काफी सुंदर नजर आ रहा है. इसे तत्कालीन वेल्स की राजकुमारी एलेक्जेंड्रा ने अपने पति एडवर्ड के लिए एक उपहार के रूप में बनवाया था, जो विक्टोरिया की मृत्यु के बाद 1901 में राजा बने थे.
जल्द होने वाली है नीलामी
एक सदी से अधिक समय बाद चायदानी की नीलामी 19 सितंबर को सैलिसबरी, विल्टशायर में वूली और वालिस में की जाएगी. नीलामी घर ने कहा कि यह विक्टोरियन शैली में तैयार एक शानदार वस्तु है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. अभी से लोग इसके बारे में जानकारी लेने को उतावले हैं. किंग एडवर्ड सप्तम ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के सबसे बड़े पुत्र थे. 1900वीं शताब्दी के पहले दशक के दौरान वे भारत के सम्राट भी बनाए गए थे.
सबसे महंगी केतली भी ब्रिटेन के पास
बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी केतली ब्रिटेन में एक स्वंयसेवी संगठन एन सेठिया फाउंडेशन के पास है. इसे 18 कैरेट सोने से बनाया गया है और चारों ओर तराशे हुए हीरे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, बीच में 6.67 कैरेट का रूबी हीरा जड़ा हुआ है. ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक, केतली के हैंडल को मेमोथ की आइवरी (जीवाश्म) से बनाया गया है. 2016 में इसकी कीमत 24 करोड़ 80 लाख 8 हजार चार सौ अठ्ठारह रुपए लगाई गई थी.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 12:36 IST