
हाइलाइट्स
सिबिल भारत का पहला क्रेडिट ब्यूरो है और पूरी तरह से भारत में संचालित होता है.
सिबिल आरबीआई में रजिस्टर्ड है लेकिन इसे ट्रांसयूनियन नाम की एक कंपनी ऑपरेट करती है.
सीआरआईएफ को सीधे आरबीआई द्वारा रेग्युलेट किया जाता है.
नई दिल्ली. अगर आप किसी तरह का लोन लेना चाहते हैं या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होना बेहद जरूरी है. क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए ज्यादातर लोग सिबिल (CIBIL) की मदद लेते हैं. हालांकि, क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए सीआरआईएफ हाई मार्क (CRIF High Mark), इक्विफैक्स (Equifax), एक्सपेरियन (Experian), ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL). जैसे कई क्रेडिट ब्यूरो के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
आपका क्रेडिट स्कोर इन 4 ब्यूरो द्वारा विभिन्न कारकों का उपयोग करके निर्धारित किया जाता है. इनके द्वारा दिए गए स्कोर में आपकी फाइनेंशियल गतिविधियों के चलते बदलाव होता रहता है. आइए जानते हैं कि इन चारों क्रेडिट ब्यूरो में क्या अंतर है और आपको किसके जरिए अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें – बच्चों के लिए भी खुलवा सकते हैं PPF अकाउंट, पेरेंट्स को मिलेगी टैक्स में छूट, जानें इसमें निवेश करने के क्या हैं फायदे?
ये होता है चारों में अंतर
सिबिल भारत का पहला क्रेडिट ब्यूरो है और पूरी तरह से भारत में संचालित होता है. CIBIL आधिकारिक तौर पर RBI में रजिस्टर्ड है लेकिन यह ट्रांसयूनियन नाम की कंपनी ऑपरेट करती है जो एक प्राइवेट नॉन-लिस्टटेड कंपनी है. वहीं सीआरआईएफ को सीधे आरबीआई द्वारा रेग्युलेट किया जाता है. एक्सपेरियन एक ग्लोबल क्रेडिट ब्यूरो है. जबकि इक्विफैक्स क्रेडिट रिपोर्ट का एक पिक्टोरियल रिप्रेजेंटेशन भी प्रदान करता है जिससे रिपोर्ट को समझना आसान हो जाता है.
कैसे तय होता है क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 अंक के बीच होता है. इस पर कई फैक्टर्स का असर पड़ता है, जिससे यह घटता-बढ़ता रहता है. जब आप कोई लोन लेते हैं तो आप जिस तरह से उसका रीपेमेंट करते हैं, उसी अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर बनता है. अगर आप एक भी बार लोन या क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करना भूल जाते हैं तो उससे आपका क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. समय पर बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
कौन से क्रेडिट ब्यूरो से चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर?
क्रेडिट स्कोर शब्द का प्रयोग भारत में आमतौर पर CIBIL स्कोर के लिए किया जाता है. भारत में सबसे ज्यादा यही लोकप्रिय है. ज्यादातर लोग इसी के जरिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट लेते हैं और क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. हालांकि, आप भारत में उपलब्ध 4 क्रेडिट ब्यूरो में से किसी से भी अपना क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
.
Tags: Bank Loan, Business news, Business news in hindi, Credit card, Loan, RBI, Rbi policy
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 15:34 IST