
हाइलाइट्स
दिल्ली के एलजी ने कहा कि जी-20 समिट के लिए राज्य सरकार ने जिम्मेदारी नहीं निभाई.
जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा.
एलजी ने इसके लिए CM केजरीवाल के कामकाज की शैली को जिम्मेदार ठहराया.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की तैयारियों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया. जिसके कारण उनको आगे आना पड़ा और कामकाज की बागडोर को अपने हाथ में लेना पड़ा. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलजी सक्सेना ने बताया कि AAP सरकार ने दिसंबर 2022 में LG ऑफिस के साथ जी-20 की तैयारियों पर पहली ज्वाइंट मीटिंग के बाद से अपने हाथ खींच लिए. इसने उन्हें चीजों को अपने हाथों में लेने के लिए मजबूर किया.
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर के देशों के नेताओं के नई दिल्ली पहुंचने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बाकी है. ऐसे में 9-10 सितंबर को दो दिनों के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पिछले दो महीनों से मैदान पर मौजूद रहे सक्सेना ने बाकी रह गई कुछ कमियों के कारणों की ओर संकेत करने की कोशिश की. उन्होंने इसके लिए दिल्ली की AAP सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज की अलग शैली और बाद में राजनीतिक मजबूरियों को जिम्मेदार ठहराया. सक्सेना ने कहा कि दिल्ली इससे बेहतर की हकदार थी.
बहुत कुछ किया जा सकता था
एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि ‘मैंने जी-20 के संबंध में पहली बैठक बुलाई. सीएम मौजूद थे, मंत्री भी वहां थे और हमने तय किया कि क्या करना है. लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ. बस ठीक है. मैं एकला चलो की नीति पर चल रहा हूं… मेरी नजर दिल्ली को एक खूबसूरत शहर के रूप में देखने की है. यह राष्ट्रीय राजधानी है, इसे सुंदर होना चाहिए.’ सक्सेना ने कहा कि अगर राजधानी दिल्ली का चेहरा सिर्फ दो महीनों में बेहतरी के साथ बदला जा सकता है, तो इसे सुधारने के लिए और भी बहुत कुछ किया जा सकता था. बशर्ते AAP सरकार ने पिछले 9 साल में पर्याप्त मेहनत की होती.
G-20 शिखर सम्मेलन का ट्रेन सेवाओं पर भी असर, रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखे पूरी लिस्ट
केजरीवाल ने दिया जवाब
एलजी ने कहा कि ‘हमारे पास जो भी समय है, मैं बहुत कड़ी मेहनत कर रहा हूं. यह मेरा कर्तव्य है, क्योंकि मैं सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं… चुनी हुई सरकार की मानसिकता और नजरिया अलग है. हर किसी की अपनी कार्यशैली होती है. मैं अलग तरीके से काम कर रहा हूं, वे अलग तरीके से काम कर रहे हैं.’ वहीं उपराज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली नगर निगम ने अधिक प्रभावी ढंग से काम किया होता, तो दिल्ली को अच्छे तरीके से तैयार करने के लिए कम कोशिशों की जरूरत होती. दिल्ली को साफ करना एमसीडी का कर्तव्य है.
.
Tags: AAP Government, Delhi LG, G-20, G-20 Summit
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 08:21 IST