
Govt Jobs : जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड ने अपरेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, जम्मू-कश्मीर बैंक में अपरेंटिसशिप की कुल 390 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू हुई थी. आवेदन की लास्ट डेट 12 सितंबर 2023 है. बैंक ने अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए होने वाले ऑनलाइन एग्जाम की डेट अभी घोषित नहीं की है.
जम्मू-कश्मीर बैंक में निकली अपरेंटिसशिप के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. स्थानीय भाषा में लिखने, पढ़ने, बोलने में सक्षम होना चाहिए. उम्मीदवारों को संबंधित एरिया की डोमिसाइल देनी होगी.
उम्र सीमा
जम्मू-कश्मीर बैंक में निकली अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2023 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
अपरेंटिस को स्टाइपेंड
जम्मू-कश्मीर बैंक में अपरेंटिसशिप करने वालों को हर महीने 7500/- + 1500/- रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. यह अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी. इसके अलावा अन्य कोई अलाउंस नहीं मिलेगा.
शैक्षिक योग्यता
जम्मू-कश्मीर बैंक में अपरेंटिसशिप करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. साथ में स्थानीय भाषा बोलने, पढ़ने, लिखने और समझने में सक्षम होना चाहिए. स्थानीय भाषा में दक्षता के लिए अपनी डोमिसाइल भी देनी होगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
जम्मू-कश्मीर बैंक में अपरेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगी. यह मेरिट ऑनलाइन एग्जाम में मिले मार्क्स से बनेगी. यह परीक्षा 100 नंबर की होगी. जिसमें जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके लिए 15-15 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा कुल एक घंटे की होगी. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब पर सही में से एक चौथाई नंबर कट जाएंगे.
ये भी पढ़ें
IIT, DTU को टक्कर देता है यह इंजीनियरिंग कॉलेज, लड़कियों के लिए है बेस्ट! 82 लाख सैलरी वाली मिलती है नौकरी
BPSC Exam: बीपीएससी ने 32वीं ज्यूडिशियल भर्ती में किया अहम बदलाव, इस कैटेगरी की सीटों की संख्या घटाई, जानें क्या है वजह
.
Tags: Government jobs, Jobs news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 19:29 IST