
Govt Jobs 2023 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)में नौकरी पाने का अवसर है. सेल ने अपने राउरकेला प्लांट में ग्रेजुएट/टेक्नीशियन/ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए भर्ती निकाली है. इंजीनियरिंग में बीटेक/डिप्लोमा/आईटीआई करने वाले फ्रेशर कैंडिडेट्स के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करने का बहुत अच्छा मौका है. इस एक साल की अप्रेंटिसशिप के दौरान सीखने को तो मिलेगा ही साथ में स्टाइपेंड भी मिलेगा.
सेल के राउरकेला प्लांट में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से ही शुरू हो गई है. अपरेंटिसशिप के इच्छुक युवा 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता
उम्र सीमा- सेल राउरकेला में अपरेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता- ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. जबकि टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप के लिए डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए बीई/बीटेक किया होना जरूरी है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
सेल में अपरेंटिसशिप करने वालो को अपरेंटिसशिप एक्ट 1961, अपरेंटिसशिप रूल्स 1002 के अनुसार स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.
अपरेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन
सेल में अपरेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन क्वॉलिफाइंग मार्क्स के आधार पर होगा. इसके आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.
सेल राउरकेला स्टील प्लांट अपरेंटसिशिप वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिसशिप-188
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप-136
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप-51
ये भी पढ़ें-
छोटे गांव का लड़का बना केबीसी 15 का पहला करोड़पति, 4 बार हुआ था रिजेक्ट, IAS बनने का है सपना
UPPCS J Result: पति का मिला साथ… यू-ट्यूब से पढ़ा ‘पाठ’, घर बैठे जज बन गई ये गृहिणी
.
Tags: Government jobs, Jobs news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 18:05 IST