IPO News: आने वाला है कमाई का मौका! CNC मशीन बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर – News18

नई दिल्ली. प्राइमरी मार्केट में इस समय रौनक देखने को मिल रही है. एक्सचेंज धमाकेदार लिस्टिंग के माहौल में कंपनियां भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च कर रही हैं. अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इसी कड़ी में अब सीएनसी मशीन बनाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation Limited) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है. इस संबंध में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) शुक्रवार को दाखिल किया गया. यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू है है और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा नहीं है.

ये भी पढ़ें: लोगों को रास नहीं आया बिजनेस, बोले- इंजीनियरिंग करके उठा रहा गोबर, लड़के ने 5 हजार से खड़ी की 50 करोड़ की कंपनी 

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से पहले 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो इश्यू का आकार कम कर दिया जाएगा. इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल जरूरतों के फंडिग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुपर फास्ट ट्रेन की तरह भागा रेलवे का ये स्टॉक, तीन साल में बन गया रॉकेट, जान लें- अब कैसी है चाल

ISRO से लेकर टाटा तक हैं ग्राहक
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कम्प्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीनों की मैन्युफैक्चरर है. इसके ग्राहकों में इसरो (ISRO), ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड और बॉश लिमिटेड शामिल हैं.

Tags: IPO, SEBI, Share market

Source : hindi.news18.com