
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. शहर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से शुरु हो चुकी हैं. प्रमुख मंदिरों में ट्रस्टियों की बैठके हो चुकी है. बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण के झूले, सिंहासन, श्रृंगार का सामान व पोशाकों की अलग-अलग रेंज उपलब्ध हैं. बाजार में श्रीकृष्ण के कलात्मक गहनों की विशेष मांग है. मुरादाबाद के सभी कृष्ण मंदिरों से लेकर अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जारी है.
दिल्ली रोड पर श्री राधा कृष्ण जी का एक बहुत ही सुंदर मंदिर है. जिस पर हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारी धूम रहती हैं. हजारों की तादाद में श्री कृष्ण जी के भक्त मंदिर पर पहुंचते हैं. मंदिर पर अपनी सेवाएं दे रहे मुरारी प्रसाद गोड ने बताया कि 2002 यह मंदिर बना था. रमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था. इस मंदिर को 22 साल हो चुके हैं और यहां पर श्री कृष्ण जी अपने भक्तों की सभी मुरादे पूरी करते हैं. इसके साथ ही मंदिर पर लोग अपनी बेटी-बेटों के रिश्ते भी करते हैं. मान्यता है कि यहां पर लड़का, लड़की देखने के पश्चात रिश्ता नहीं टूटता है जबकि वह रिश्ता जुड़ जाता है.
जोरो पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां
उन्होंने बताया कि अब जन्माष्टमी का भी त्यौहार आ रहा है. उसको लेकर मंदिर में भव्य तैयारी की जा रही हैं. पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा. श्री कृष्ण जी के भक्त अपने छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण जी के वस्त्र पहनाकर मंदिर लेकर आते हैं और पूजा अर्चना कर अपनी-अपनी मनोकामना मांगते हैं. श्री कृष्ण जी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जन्माष्टमी 6 तारीख को मनाएंगे.
.
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 18:02 IST