नई दिल्ली. अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. अगले सप्ताह 3 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. पिछले दिनों भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई थीं. आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी 3 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आने वाली हैं.
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट के साथ ही एसएमई सेगमेंट में भी कई कंपनियां फंड जुटाने के लिए आईपीओ लाने जा रही हैं. इस दौरान मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 कंपनियां 1350 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें- Markets Outlook: ग्लोबल ट्रेंड्स और मैक्रो इकोनॉमिक डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट की राय
4 सितंबर को खुलेगा रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ
अपकमिंग आईपीओ की लिस्ट में पहली नाम आता है, रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ का. रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 4 सितंबर को खुलने वाला है. निवेशक इस आईपीओ में 6 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी की ओर से इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से लेकर 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 98 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी की अपने आईपीओ के जरिए 165.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
6 सितंबर को खुलेगा ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का आईपीओ
हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का इश्यू 6 सितंबर 2023 को ओपन होगा और इस आईपीओ को इच्छुक निवेशक 8 सितंबर तक सब्सक्राइब्ड कर सकेंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 695-735 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 सितंबर को एक दिन के खुलेगा. कंपनी के शेयर 18 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.
8 सितंबर को खुलेगा ईएमएस का आईपीओ
सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) का आईपीओ 8 सितंबर को खुलेगा. इसमें निवेशक 12 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 200 से 211 रुपये है. वहीं इसका आईपीओ साइज 321.24 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में 146 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और 175 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले कंपनी के बारे में गहन अध्ययन जरूरी होता है. यदि आप किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: IPO, Share market
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 23:13 IST