VIDEO: क्या मैदान में आने से पहले विराट अंदर बैठा था अफरीदी का खौफ? वीडियो से हुआ साफ, रिएक्शन देख सभी दंग – News18

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 सितंबर का आधा-अधूरा मुकाबला देखने को मिला. उसी हिसाब से इस मैच में रोमांच महीन सा नजर आया. पहली पारी तक पूरा मैच तराजू पर रखा नजर आ रहा था. हालांकि, पाकिस्तान ने जिस अंदाज से शुरुआत की, उस हिसाब भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी नाजुक नजर आ रही थी. सभी की नजरें टीम इंडिया के टॉप बैटर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी हुईं थीं. लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने फैंस के दिलों के मानों टुकड़े ही कर दिए हों.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी काल बनकर निखरे. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से रोहित शर्मा को छकाया. उसके बाद उनकी गिल्लियां ही बिखेर दीं. वहीं, जब बारी आई मॉडर्न क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली की तो शाहीन अफरीदी जरा भी अपने लक्ष्य से नहीं भटके और रन मशीन को भी बोल्ड कर दिया. यूं तो विराट कोहली के क्रीज पर मौजूद होने पर गेंदबाज दबाव में नजर आते हैं. लेकिन एक वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार विराट कोहली ही शाहीन की घातक गेंदबाजी देख हक्के-बक्के थे. विराट के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शाहीन रोहित शर्मा को दे रहे थे चुनौती

शाहीन अफरीदी रोहित शर्मा को अपनी गेंदबाजी से छका रहे थे. जिसे देख विराट कोहली काफी हैरान थे. इस मैच में पूरी तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों का डंका बजा. सभी तेज गेंदबाजों ने मिलकर पूरी भारतीय टीम को ही ढेर कर दिया था. शाहीन अफरीदी ने रोहित-विराट सहित हार्दिक, जडेजा जैसे स्टार ऑलराउंडर्स को भी अपने जाल में फंसा लिया.

Asia Cup: ‘रफ्तार के सौदागर’ की गति का खुला राज, क्या इंडियन पेसर ले पाएंगे ऐसी डाइट? गेंद बन जाती है रॉकेट

भारत ने पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा था. हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की बड़ी पारियों की बदौलत टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंची. पाकिस्तान की पारी तक बारिश ने मैच में दखल दिया, जिसके बाद दोनों टीमों के खाते में 1-1 प्वाइंट आया. वहीं, पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

Tags: IND vs PAK, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Team india, Virat Kohli

Source : hindi.news18.com