
01
वर्ल्ड कप में भारत का मुख्य विकेटकीपर बैटर कौन होगा? इसे लेकर सेलेक्टर्स, कप्तान और टीम मैनेजमेंट में कोई संशय नहीं था. केएल राहुल को ही काफी वक्त से इस रोल में देखा जा रहा था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन और ईशान किशन भी इस रेस में शामिल हुए लेकिन एशिया कप आते-आते सैमसन रेस से बाहर हो गए और ये करीब-करीब तय हो गया कि ईशान ही राहुल के बैकअप होंगे. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिर राहुल चोटिल हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं उतरे. यहीं से पूरी तस्वीर बदली और ईशान किशन बैकअप की जगह मुख्य रोल में नजर आने लगे और इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई. ऐसा क्यों हुआ, पहले इसे समझ लीजिए. (AP)