
कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ करने जाते हैं और हो कुछ अलग ही जाता है. अगर कोई काम आप मन से कर रहे हैं, तो अक्सर उसमें कोई न कोई गड़बड़ हो ही जाती है. हालांकि जैसी गड़बड़ एक शख्स के साथ खाना ऑर्डर करने के बाद हुई, वो भगवान करे कभी किसी के साथ न हो. कहां वो मशरूम सूप पीने जा रहा था और कहां उसे कुछ अलग ही दिख गया.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के रहने वाले सैम हेवर्ड नाम के शख्स ने एक चाइनीज़ रेस्टोरेंट से अपने लिए सूप ऑर्डर किया था. उन्हें मिलने तो मशरूम सूप था, जिसका वो इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उन्हें जो सूप डिलीवर हुआ, वो कुछ अलग ही था. सूप के लिए इंतज़ार कर रहे सैम ने इसे पीना ही शुरू किया था कि उसे एक डरावना नज़ारा दिख गया.
मशरूम सूप में तैर रहा था चूहा
39 साल के सैम हेवर्ड (Sam Hayward) ने दावा किया है कि उन्होंने चाइनीज़ रेस्टोरेंट Gillingham से अपने लिए मशरूम-नूडल सूप मंगवाया था. जब सूप आया, तो उन्होंने एक चम्मच सूप पी भी लिया था, तभी उनकी नज़र सूप के कटोरे में नीचे की ओर पड़ी किसी चीज़ पर पड़ी. कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाला सैम हेवर्ड ने बताया कि उन्हें पहले लगा था कि वो मशरूम का बड़ा टुकड़ा है लेकिन फिर उन्हें पूंछ नज़र आई. जब उन्होंने चूहे को देखा, तो वे सीधा बाथरूम में गए और 25 मिनट तक उल्टियां करते रहे.
उससे भी बड़ा ये घोटाला …
एक तो चूहे का सूप में तैरना ही डरावना था लेकिन उससे भी बुरी बात ये हुई कि जब उन्होने इसकी शिकायत करनी चाही तो वो भी नहीं हो सकी. चूंकि खाने का ऑर्डर उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया था और पैसे डिलीवरी ब्वॉय को कैश में दिए गए थे, ऐसे में ये साबित करना मुश्किल था कि रेस्टोरेंट से ऐसा खाना आया. रेस्टोरेंट से इससे साफ इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास इसकी रसीद भी नहीं थी. सैम ने कहा कि इस घटना के बाद वे कभी चाइनीज़ खाना नहीं खा पाएंगे.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 11:14 IST