क्‍या दिल्‍ली में लगने जा रहा है लॉकडाउन? पुलिस ने दिया जवाब, इन 3 जगहों पर जाएंगे जी-20 डेलिगेट्स – News18

हाइलाइट्स

दिल्‍ली में 7 से 11 सितंबर तक जी-20 सम्‍मेलन के लिए सुरक्षा चुस्‍त रहेगी.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इन दिनों में मेट्रो सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी.

G-20 Summit India: राजधानी दिल्‍ली में होने जा रही जी-20 समिट को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसमें विदेशों से डेलिगेट्स आने वाले हैं. हालांकि दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को चाक-चौबंद करने के चलते कई प्रकार के सवाल भी लोगों के मन में आ रहे हैं वहीं कई अफवाहें भी उड़ रही हैं. जी-20 को लेकर बरती जा रही सावधानी को लेकर लोगों को लग रहा है कि दिल्‍ली में लॉकडाउन लगने जा रहा है. हालांकि दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी बातों के जवाब देकर स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है.

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जी-20 समिट को लेकर बताया गया है कि दिल्‍ली में कोई लॉकडाउन की स्थिति नहीं होने जा रही है. 7 सितंबर से 11 सितंबर तक दिल्‍ली में सार्वजनिक परिवहन की सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी. इन दिनों में सभी मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. सिर्फ प्रगति मैदान में समिट के चलते सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्‍टेशन पर सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी.

पुलिस के अनुसार इन दिनों में दिल्‍ली में सभी किराना की दुकानें, फल और सब्जियों की दुकानें, मेडिकल स्‍टोर्स, मिल्‍क बूथ आदि खुले रहेंगे. वहीं सामान्‍य ट्रैफिक के अलावा सभी प्रकार के व्‍यावसायिक वाहन बसें आदि रिंग रोड से होते हुए दिल्‍ली बॉर्डर तक चलेंगी. इसके अलावा दिल्‍ली में बसें, टैक्‍सी, सिटी बसें अन्‍य दिनों की तरह ही चलती रहेंगी.

इन तीन जगहों पर रहेंगे डेलिगेट्स
दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्‍मेलन नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इस जगह के अलावा आने वाले डेलिगेट्स राजघाट में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट और इंडियन एग्रीकल्‍चरल रिसर्चइंस्‍टीट्यूट पूसा रोड पर जाएंगे. ऐसे में इन जगहों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और भी ज्‍यादा कड़ी रहेगी.

Tags: Delhi Traffic Advisory, G-20 Summit

Source : hindi.news18.com