
श्योपुर/मंडला. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण 5 सितंबर मंगलवार को है. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ग्वालियर चंबल अंचल के श्योपुर और महाकौशल के मंडला में रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचेंगे. उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां भी श्योपुर में रहेंगी.
खास है दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा बेहद खास होने वाला है जिसकी तैयारियां जोर-जोर के साथ चल रही हैं. अमित शाह विशेष हेलीकाप्टर से मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे श्योपुर पहुंचेंगे. वीर सावरकर स्टेडियम परिसर के बाहर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से शहर के प्रसिद्ध राम तलाई हनुमान मंदिर पहुंचेंगे. वहां हनुमान जी की पूजा आराधना करेंगे. फिर मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुरक्षा चाक चौबंद
कार्यक्रम की सारी तैयारियां जोर-जोर के साथ चल रही हैं. सभा स्थल पर विशाल टेंट लगाया गया है. भव्य मंच सजाया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम में अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं. अमित शाह की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए हर तरह के चाक चौबंद इंतजाम पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसिंयों ने किए हैं. पूरे शहर की सड़कों पर होर्डिंग पोस्टर और बैनर लगाकर उन्हें सजाया जा रहा है. फूल बरसाने से लेकर दूसरी तैयारी भी की जा रही है क्योंकि अमित शाह का रोड शो भी करने की तैयारी यहां पर चल रही है.
रथ को दिखाएंगे हरी झंडी
मंडला जिले में भी मंगलवार यानी 5 सितम्बर को एमपी में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण प्रारंभ होना है. श्योपुर के साथ मंडला में भी अमित शाह हरी झंडी दिखाकर जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी स्टेडियम में होगा. यहां पर करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. महात्मा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम होगा. केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नर्मदा पुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का अंतिम जायजा लिया.
शाह का मंडला में कार्यक्रम
देश के गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.15 बजे मंडला के महाराजपुर स्थित हेलीपेड पहुचेंगे. वहां वह सबसे पहले वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड आएंगे. वहा वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2:00 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कलस्ते, केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिह, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, सांसद एवं यात्रा प्रभारी राव उदयप्रताप सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहु लाल सिंह, सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
.
Tags: Amit shah, Madhya, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 19:53 IST