दिल्‍ली सरकार की बंपर कमाई! पुरानी शराब नीति फिर लागू होने से खूब बरसा पैसा, इतने करोड़ से भरा खजाना – News18

नई दिल्‍ली. राजधानी में फिर से लागू हुई पुरानी शराब नीति से दिल्‍ली सरकार की बंपर कमाई हुई है. इंडियन एक्‍सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल सितंबर में एक बार फिर दिल्‍ली में पुरानी शराब नीति को लागू किया गया था. तब से लेकर इस साल 31 अगस्‍त तक दिल्‍ली सरकार को प्रति माह औसतन 71.90 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त फायदा हुआ है. पुरानी शराब नीति फिर लागू होने के बाद एक्‍साइज विभाग ने औसतन प्रति माह 607.09 करोड़ की कमाई की. सीएम अरविंद केजरीवाल की महत्‍वकांक्षी नई शराब नीति के तहत राजधानी में प्रति माह 535.2 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में इस वक्‍त जेल में बंद हैं. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में उनपर मुकदमा दर्ज किया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि 61 करोड़ से ज्‍यादा शराब की बोतलों की बिक्री राजधानी में बीते साल 1 सितंबर 2022 से लेकर 31 अगस्‍त 2023 के बीच हुई. इस दौरान कुल 7,285.15 करोड़ रुपये की कमाई दिल्‍ली सरकारी ने की. पिछले साल एक सितंबर से ही दिल्‍ली में पुरानी शराब नीति को फिर से लागू किया गया था. इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा लाई गई नई शराब नीति दिल्‍ली में लागू थी.  बताया गया कि 7,285.15 में से 2015.44 करोड़ रुपये की राशि वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (VAT) के रूप में प्राप्‍त हुई.

यह भी पढ़ें:- देश में मानसून सक्रिय, फिर भी पंजाब-राजस्‍थान को राहत नहीं, कब होगी दिल्‍ली-NCR में बारिश, जानें IMD का अपडेट

नई नीति के तहत अक्‍टूबर 2021 से 31 अगस्‍त 2022 तक दिल्‍ली सरकार ने 5,887.2 करोड़ रुपये की कमाई की. औसतन हर महीने दिल्‍ली सरकार को पुरानी शराब नीति से 535.2 करोड़ रुपये मिले. उधर, पुरानी शराब नी‍ति फिर से लागू होने के बाद बीते एक साल में एक्‍साइज विभाग ने प्रति दिन 21.12 करोड़ रुपये की कमाई की.  रोजाना औसतन 17 लाख शराब की बोतलें बेची गई. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली सरकार की नई शराब नीति के तहत शराब व्‍यापारियों को ज्‍यादा मुनाफे का मौका दिया गया, जिसके चलते उन्‍होंने ‘एक पर एक फ्री‘ शराब बेचनी शुरू कर दी.

Tags: Delhi Government, Delhi liquor scam, Price of liquor in delhi

Source : hindi.news18.com