दीवार के पीछे छिपकर पालतू कुत्ते ने महिला को ऐसे डराया… जैसे हो इंसान, फनी है यह Viral Video! – News18

Dog funny video : एक पालतू कुत्ते का एक फनी वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक महिला को डराते हुए दिखता है. कुत्ते के इस वीडियो को देख कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘रेडिट’ पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुत्ता सीढ़ियों पर चढ़ रही एक महिला को चकित करने के लिए दीवार के पीछे छिप जाता है और फिर उसे डराता है. कुत्ता उस महिला को उसी तरह से डराता है जैसे अक्सर बच्चे अपने बड़ों को डराते हैं.

रेडिट (Reddit) पर इस वीडियो को ‘अब तक की सबसे प्यारी छलांग!’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है, क्योंकि कुत्ता जैसे ही ऐसा करता है महिला डर के मारे उछल पड़ती है. वीडियो के शुरुआत में एक कुत्ते को दीवार के पीछ कर महिला का इंतजार करते हुए दिखाया गया है. कुछ ही देर में जब वह महिला सीढ़ियों से ऊपर आती है और कुत्ता तुरंत उस महिला को डराने के लिए उसके सामने कूद जाता है. वीडियो के बाकी हिस्से में कुत्ते को बार-बार ऐसा करते हुए दिखाया गया है. यह कुत्ता ब्राउन कलर का है और दिखने में बहुत ही क्यूट है.

यहां देखें- उस कुत्ते का फनी वीडियो

The cutest jumpscare ever!
by u/FoI2dFocus in MadeMeSmile



यह वीडियो तीन दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गई है. अब तक, वीडियो को करीब 27 हजार से ज्यादा पॉइंट्स मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस शेयर ने लोगों को तरह-तरह के कमेंट्स पोस्ट करने के लिए भी मॉटिवेट किया है. उन्होंने वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं.

कुत्ते के इस वीडियो पर क्या बोले रेडिट यूजर्स

एक रेडिट यूजर ने पोस्ट किया, ‘वीडियो बहुत ही अच्छा है.’ दूसरे शख्स ने लिखा, ‘जिस तरह से कुत्ता छलांग लगाता है, वह बहुत मासूम है.’ तीसरे युवक ने पोस्ट किया, ‘ओह, काश कोई मुझसे प्यार करता जैसे कुत्ता महिला से प्यार करता है’. चौथे शख्स ने कुत्ते की तारीफ करते हुए कमेंट किया, ‘वो बहुत प्यारा है.’ पांचवें शख्स ने लिखा, ‘अब तक का सबसे अच्छा वीडियो.’

Tags: Funny video, OMG News, Viral video

Source : hindi.news18.com