नोएडा: गार्डन गैलेरिया मॉल के भीतर बार में भिड़ गए 2 गुट, लात-घूंसे चले, शराब की बोतलें फेंकी- Video – News18

नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित एक बार में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से खूब लात घूंसे चले और शराब की बोतलें फेंकी गईं. इस झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. यह घटना नोएडा के सेक्टर 18 में गार्डन गैलेरिया मॉल के ‘एफ बार एंड लाउंज’ में हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दृश्यों में दिख रहा है कि लोग शराब के नशे में एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं, लात मार रहे हैं. जबरदस्त लड़ाई के दौरान शराब की बोतलें भी फेंकी गईं, जबकि बार के कर्मचारियों ने समूहों को अलग करने की कोशिश की. झगड़े के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
खबरों के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़ाई में शामिल लोगों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब गार्डन गैलेरिया मॉल में शराब पीकर झड़प हुई है. दिसंबर 2022 में, नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के एक पब में शराब के नशे में दो लोगों के बीच बहस के बाद हिंसक लड़ाई छिड़ गई थी. झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

किसी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
सेक्टर 39 पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और इसमें झगड़ा कर रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है.

Tags: Delhi-ncr, Noida news, Noida Police, UP news

Source : hindi.news18.com