पीएम नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्‍यनाथ के बीच होने वाली है 'बड़ी बैठक', जानें किस अहम मुद्दे पर होने वाली चर्चा! – News18

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ एक बड़ी बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात कल शाम हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर के उद्धाटन और उससे जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर इस मुलाकात में यह चर्चा हो सकती है.

बता दें कि अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए बीते 24 अगस्त को जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. अयोध्या के मंडलायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए थे.

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया था कि, “इस बैठक के एजेंडा में समारोह में शामिल होने जा रहे एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, खानपान और साफ सफाई की व्यवस्था भी शामिल थी. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इतनी भारी भीड़ के प्रबंधन पर भी चर्चा हुई.”

PHOTOS: अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य स्वरूप, राम लला मंदिर की छत की तस्वीरें आईं सामने

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम के लिए औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है और अतिथियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक, देशभर से साधु संतों और अति विशिष्ट जनों सहित एक लाख से अधिक लोगों को इस उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. मंदिर ट्रस्ट जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन अतिथियों के लिए व्यवस्था देखेगा.

इस बैठक में जिला मजिस्ट्रेट के अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्रा, मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह शामिल थे.

Tags: Ayodhya Ram Temple, Narendra modi, Ram Temple, Ram Temple Ayodhya, Ram Temple Construction, Yogi adityanath

Source : hindi.news18.com