फ्लाइट से कर रहे सफर, तो ये 5 चीजें भूलकर भी न करें, फ्लाइट अटेंडेंट ने चेताया – News18

फ्लाइट से सफर के लिए लोग काफी तैयारी करते हैं. हर चीज का ख्‍याल रखते हैं ताकि दिक्‍कत न आए. यहां तक क‍ि लोग बोर्डिंग पास डाउनलोड करते हैं. हफ्तों पहले बैग पैक कर लेते हैं ताकि यात्रा के दिन किसी तरह की समस्‍या न झेलनी पड़े. लेकिन फ‍िर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन 5 चीजों का खुलासा किया है, जिसे सफर के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेट सिसी टिकटॉक पर अक्‍सर हवाई सफर से जुड़ी सलाह लोगों को देती हैं. टिकटॉक पर उनके 3.67 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. सिसी ने कहा, सबसे पहले तो किसी भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दिन उड़ान न भरें, चाहे वह शादी हो, क्रूज से सफर करना हो या फ‍िर पढ़ने जा रहे हों. मैंने कई बार देखा है कि लोग उसी दिन की फ्लाइट बुक करते हैं और कई बार काम नहीं हो पाता तो छोड़कर जाते हैं, क्‍योंकि टिकट उसी दिन का ले रखा है. इसल‍िए हमेशा एक दिन पहले और काम के एक दिन बाद की टिकट लें.

फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बहस न करें
सिसी ने दूसरी सलाह दी कि कभी भी सीट की जेब में कभी कोई सामान न रखें. क्‍योंकि वहां कई बार लोग डायपर समेत कई गंदी चीजें भी डाल देते हैं. इससे आप जो भी सामान वहां रखेंगे वह इंफेक्‍टेड हो जाएगा. क्‍योंकि मैंने कभी भी इस जगह को साफ करते हुए नहीं देखा. तीसरी सलाह, कोश‍िश करें कि जैकेट और अन्‍य सामान ओवरहेड बिन में रखें. लेकिन वहां भी अच्‍छी तरह से पैक करके. यूं ही न फेंक दें. चौथी सलाह, कभी भी किसी फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बहस न करें. इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आपको उतारा भी जा सकता है. इसके बजाय कई टूल हैं, जहां आप अपनी श‍िकायत दर्ज करा सकते हैं.

केबिन क्रू मेंबर्स पर निर्भर न रहें
पांचवीं सलाह में सिसी ने बताया कि नाश्ते या पानी के लिए कभी केबिन क्रू मेंबर्स पर निर्भर न रहें. हमेशा अपना नाश्ता या पानी खुद लेकर आएं. हां, अगर क्रू मेंबर आपको ऐसा करने से रोकते हैं तो जरूर उनकी बात मान लें, क्‍योंकि कई बार अव्‍यवस्‍था हो जाती है. कोश‍िश करें कि विमान में चढ़ने से पहले हमेशा पानी की एक बोतल खरीद लें. वायरल वीडियो को 72,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं. लोगों ने तरह तरह के कमेंट भी किए. एक ने लिखा, आपने जो कुछ भी कहा वह बिल्कुल सही है!! मैं भी फ्लाइट अटेंडेंट हूं!!!’

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source : hindi.news18.com