मोदी सरकार की इस 1 स्कीम के फायदे कई, किसानों की और बढ़ेगी इनकम, प्रदूषण घटाने में कारगर, जानें सब कुछ – News18

हाइलाइट्स

मोदी सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा.
इससे देश के किसानों को बहुत लाभ होगा और लोगों को स्वच्छ ईंधन मिलेगा.
साथ ही सरकार कच्‍चे तेल का आयात कम करने में सक्षम होगी.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया था. इसके साथ ही देश में स्वच्छ ईंधन की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल (Ethanol) मिलाने के काम को भी तेज किया गया. इससे एक साथ तीन फायदे हुए. एक तरफ तो पर्यावरण में सुधार की रफ्तार तेज हुए, महंगे तेल आयात में लगने वाली विदेशी मुद्रा की बचत हुआ और देश के गन्ना किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ी. अब मोदी सरकार ने इस साल से 20 फीसदी इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल का रोलआउट शुरू कर दिया है. सरकार का लक्ष्य 2025 तक पूरे देश को कवर करना है.

सरकार ने तय किया है कि 2025 तक पूरे देश में E20 पेट्रोल की खुदरा बिक्री के लिए विशेष स्टेशन बनेंगे, जहां पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण वाला ईंधन मिलेगा. देश में पहला E20 पेट्रोल आउटलेट इस साल 8 फरवरी को खोला गया था और अब तक उनकी संख्या 600 को पार कर गई है. जो 2025 तक पूरे देश को कवर कर लेगी. पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण 2013-14 में 1.53 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2023 तक 11.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है. मात्रा में देखें तो इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से बढ़कर 433.6 करोड़ लीटर हो गया है.

किसानों की आमदनी में जबरदस्त इजाफा
देश में इथेनॉल क्षेत्र का जबरदस्त विकास रहा है और इसने दुनिया के लिए एक तरह का उदाहरण पेश किया है. इथेनॉल जैसा पर्यावरण अनुकूल ईंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में रहा है. इसके कारण केवल दो साल में इथेनॉल मिलाने का काम दोगुना से अधिक हो गया है. पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को हासिल करने का समय पांच साल घटाकर 2025 कर दिया गया है. जिससे देश के किसानों को बहुत लाभ होगा और लोगों को स्वच्छ ईंधन मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने से किसानों को करीब 40,600 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. अगर इसी हिसाब से देखें तो पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने से किसानों को 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होगा.

महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत ! अब 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य   

उद्योग और रोजगार बढ़ेंगे
2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगभग 1016 करोड़ लीटर इथेनॉल की जरूरत होगी. जबकि इसके साथ ही दूसरे उपयोगों के लिए लगभग 334 करोड़ लीटर इथेनॉल की जरूरत होगी. इसके लिए लगभग 1700 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पादन क्षमता की जरूरत होगी. पिछले दो साल में 70 एथेनॉल परियोजनाओं (शीरा आधारित डिस्टि‍लरी) के लिए 3600 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी गई है. इन 70 परियोजनाओं में से 31 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं. अगले कुछ साल में पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने से सरकार कच्‍चे तेल का आयात कम करने में सक्षम होगी. इससे किसानों की आय बढ़ेगी तथा डिस्टि‍लरियों में ज्यादा रोजगार पैदा होगा.

Tags: Ethanol, Farmer, Modi government, Pm narendra modi

Source : hindi.news18.com