
इंसान की किस्मत अच्छी हो तो उसे ज़मीन से उठकर आसमान तक पहुंचने में भी वक्त नहीं लगता है. एक झटके में उसके दिन बदल जाते हैं लेकिन अगर किस्मत ने ज़रा करवट ली तो उसे आसमान से ज़मीन पर आने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, उसे एक साथ करोड़ों रुपये मिल गए थे, लेकिन किस्मत ऐसी फूटी कि वो कंगाल भी हो गया.
अमीर होना और अमीर बने रहना, दोनों ही अलग-अलग चीज़ें हैं. इसे एक्सप्लेन करती हुई एक शख्स की कहानी ज़रूर सुननी चाहिए. विली हर्ट नाम के इस शख्स को एक दौर में अच्छी-खासी रकम बिना किसी मेहनत के मिल गई थी लेकिन उसको अमीरी रास ही नहीं आई. आलीशान ज़िंदगी मिलते ही उसे ऐसी लत लगी कि शख्स की जेब में एक पाई भी नहीं बची.
करोड़ों का मालिक हुआ कंगाल
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विली हर्ट ( Willie Hurt) नाम के इस शख्स को 1989 में मिशिगन सुपर लोटो में शानदार जीत हासिल हुई. विली बैठे-बिठाए £2.8million यानि करीब 30 करोड़ (29,21,58,160 रुपये) का मालिक बन बैठा. उसे अपनी ज़िंदगी के अगले 20 साल इस रकम को किस्तों में दिया जाना था. एक तरह से उसकी ज़िंदगी सेट हो गई थी, लेकिन यहीं से उसका दिमाग भी खराब होना शुरू हो गया. उसे अपनी अमीरी पची नहीं और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
एक आदत ने कर दिया बर्बाद
विली कोकेन के एडिक्शन में फंस गया और अपना पैसा इस पर लुटाने लगा. उसकी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन तो तब आया, जब वो एक लोकल होटल में एक महिला को लेकर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दोनों ने जमकर शराब पी और कोकेन का सेवन किया. जब वो बिल्कुल होश में नहीं थे, तब उनके बीच झगड़ा हुआ और अगले दिन उस महिला की लाश कमरे में मिली. विली पर केस चला और उसे जेल की सज़ा हो गई. दिलचस्प ये था कि उसकी किस्तों का सिलसिला उस दौरान भी जारी था लेकिन विली का क्या हुआ, ये रिपोर्ट नहीं किया गया.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 12:30 IST