
हाइलाइट्स
एलन मस्क ने कहा था- “ट्विटर को आग उगलने वाले ड्रैगन की जरूरत है.
मस्क की मानें तो पराग अग्रवाल में मैनेजर वाला टैलेंट नहीं था.
इसका खुलासा लेखक वाल्टर इसाकसन ने अपनी बायोग्राफी में किया है.
नई दिल्ली. ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने से कुछ महीने पहले अरबपति एलन मस्क ने डिनर पर कंपनी के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल से मुलाकात की, लेकिन उनमें एक प्रमुख नेतृत्व गुण की कमी पाई गई. इसका खुलासा लेखक वाल्टर इसाकसन ने अपनी बायोग्राफी में किया है, जिन्होंने एलन मस्क के साथ काम किया. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस बुक का एक हिस्सा पब्लिश किया है, जिसमें पिछले साल मार्च में एलन मस्क और पराग अग्रवाल की मुलाकात के बारे में बताया गया.
इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने बताया था कि पराग अग्रवाल में क्या कमी थी. डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने कहा, “वह (पराग अग्रवाल) वास्तव में एक अच्छा लड़का है, लेकिन उनमें एक कमी के चलते उन्हें बतौर मैनेजर पसंद नहीं किया जा सकता है.”
ये भी पढ़ें- एलन मस्क का पराग अग्रवाल से पुराना बैर, नहीं छोड़ते नीचा दिखाने का मौका, इस बार तो हद कर दी, डॉगी की फोटो लगाकर लिखा…
इस मीटिंग के बाद एलन मस्क ने कहा था, “ट्विटर को आग उगलने वाले ड्रैगन की जरूरत है और पराग में वह बात नहीं है.” वाल्टर इसाकसन की यह किताब 12 सितंबर को प्रकाशित होने वाली है. एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच बैठक के बाद आपस में मैसेज के जरिए बातें हुईं. जो सितंबर 2022 में ट्विटर द्वारा मस्क के खिलाफ दायर मुकदमे के हिस्से के रूप में जारी किए गए थे.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Social media, Twitter
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 18:10 IST