'शाहीन-रऊफ-नसीम ज्यादा खतरनाक क्योंकि…' भारत-पाकिस्तान के पेसर की तुलना में कार्तिक ने क्यों कहा ऐसा? – News18

हाइलाइट्स

दिनेश कार्तिक ने भारत-पाकिस्तान के पेसर की तुलना में बड़ी बात कही है

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इस मैच में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की पाकिस्तानी पेस तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और भारत के सभी 10 विकेट इस तिकड़ी ने ही लिए. अब इसे लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पेस अटैक भारत से बेहतर है.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, “शाहीन, हारिस रऊफ और नसीम शाम लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और बड़ी बात ये है कि तीनों का गेंदबाजी का तरीका बिल्कुल अलग है. शाहीन शाह स्पष्ट रूप से बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, उनके पास एक कोण है और गेंद को अंदर भी लाते हैं. नसीम शाह गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं और हारिस आखिरी के ओवरों के हिसाब से मौजूदा दौर के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं क्योंकि उनकी गेंद पिच पर गिरने के बाद तेजी से बल्लेबाज के पास आती है और रफ्तार के साथ उनकी बाउंसर और खतरनाक हो जाती है.”

IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच के बाद बदलेगा इतिहास? 128 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी, तारीख तय!

कार्तिक ने कहा, “मेरे लिए पाकिस्तानी गेंदबाज सपाट विकेट पर कहीं अधिक असरदार हैं. अगर पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ है तो फिर दोनों देशों का पेस अटैक करीब-करीब एक बराबर ही हैं. अगर फ्लैट विकेट पर मुझे किसी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा तो मैं पाकिस्तानी तिकड़ी के बजाए बुमराह-सिराज-शमी का सामना करना पसंद करूंगा. क्योंकि इन्हें जो विकेट से उछाल मिलेगा, वो पाकिस्तानी तिकड़ी के मुकाबले हम होगा. मेरे लिए रऊफ-शाहीन और नसीम शाह की तिकड़ी सपाट पिचों पर ज्यादा खतरनाक हैं.”

Tags: Asia cup, Dinesh karthik, Haris Rauf, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Naseem Shah, Shaheen Afridi

Source : hindi.news18.com