
हाइलाइट्स
साल 2015 में मशहूर वकील हरीश साल्वे को पद्म भूषण अवार्ड मिला था.
उन्होंने पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव का भी केस लड़ा था.
वह योग गुरु रामदेव मामले में दिल्ली पुलिस का पक्ष कोर्ट में रख चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और देश के नामचीन वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वह अपने किसी केस की वजह से नहीं बल्कि अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने रविवार को लंदन में 68 वर्ष की उम्र में तीसरी बार शादी की. लेकिन इसके इतर हरीश साल्वे अपनी वकालत के लिए देशभर में मशहूर हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी वकालत का लोहा मनवाया है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील रहे हैं. सलमान खान के काला हिरण केस से लेकर वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव का भी केस लड़ा था.
पढ़ें- PHOTOS: सबसे महंगे वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में, 1 से तो 2 बेटी भी
शुरुआती दिनों में हरीश साल्वे ने अपनी टैक्स लॉयर नानी के जूनियर के तौर पर काम किया. यहीं उन्होंने कानूनी दांव-पेच सीखे. इसके बाद उन्होंने साल 1976 में दिग्गज एडवोकेट सोली सोराबजी की देखरेख में प्रैक्टिस शुरू की. फिर वह दिल्ली पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. साल 2015 में उन्हें पद्म भूषण अवार्ड मिला था.
कुलभूषण जादव केस में 1 रुपये ली थी फीस
साल्वे तब मशहूर हुए, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पहले एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी की. मालूम हो कि साल 2015 में हिट और रन केस मामले में सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में हरीश साल्वे ने सलमान खान का पक्ष रखा. जिसके बाद हिट-एंड-रन और ड्रंक-एंड-ड्राइव मामले के सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया गया. वहीं कुलभूषण जादव के मामले में उन्होंने भारत सरकार से सिर्फ एक रुपये फीस ली थी. वह इतालवी सरकार के लिए दो इतालवी मरीनों के पक्ष में और योग गुरु रामदेव मामले में दिल्ली पुलिस का पक्ष कोर्ट में रख चुके हैं.
हरीश साल्वे ने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया. उन्हें वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था. भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त होने से पहले उन्हें 1992 में दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था.
.
Tags: Harish salve, Kulbhushan Jadhav, Lawyer, Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 14:46 IST