गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली में होने वाली जी 20 समिट के दौरान यूपी बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश कई तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस श्रेणी के वाहनों को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा. वाहन चार दिनों तक या तो पार्किंग में खड़े रहेंगे या फिर ट्रांसपोर्ट की जगह खड़े रहेंगे. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस जल्द ही संबंध में रूट प्लान जारी करेगी, जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली बॉर्डर के यूपी गेट, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार और लोनी बॉर्डर से चार दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात पुलिस ने रूट प्लान का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इस श्रेणी के वाहन चालकों को पार्किंग या ट्रांसपोर्ट की जगह में ही वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जी 20 समिट के चलते छह सितंबर तक गाजियाबाद के इस एरिया का होगा कायाकल्प
इसके साथ ही, छोटे वाहनों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है. विदेशी मेहमानों के मूवमेंट के दौरान हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल के आसपास से गुजरने वाले छोटे वाहनों को जगह-जगह रोक दिया जाएगा. हालांकि अभी इस प्लान पर कमिश्नरेट के अधिकारियों की मुहर लगना बाकी है.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर की सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और वाहन चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे 7 से 10 सितंबर के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रखें. वहीं, दूर-दराज से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली बॉर्डर पर सड़क किनारे खड़ा कराना संभव नही है. ऐसे में उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर या फिर पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए कहा जाएगा.
हालांकि दिल्ली वजीराबाद रोड से सफर करने वालों के लिए अच्छी बात है कि वहां पर हल्के वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. यहां पर सिर्फ मूवमेंट के दौरान जगह-जगह रोकने की तैयारी की है.
.
Tags: G20 Summit, Ghaziabad News, Ghaziabad SP Traffic, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:47 IST