स्विट्जरलैंड समेत इन देशों के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर अपने देश में एक साल में बिछती है रेल लाइन, यहां जानें – News18

नई दिल्‍ली. आम आदमी की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर वर्ष अपने नेटवर्क का विस्‍तार कर रहा है. नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं और नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मौजूदा समय देश में रेल नेटवर्क करीब 72000 किमी. का हो चुका है. दिलचस्‍प बात यह है कि कई देशों के पूरे रेलवे नेटवर्क से कहीं ज्‍यादा रेलवे ने एक वर्ष में अपने नेटवर्क का विस्‍तार किया है.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍ण्‍व के अनुसार रेलवे ने पिछले वर्ष करीब 5000 किमी. लंबा रेल नेटवर्क बिछाया गया है. इससे पूर्व के वर्षों में भी लगातार नेटवर्क का विस्‍तार किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि भारतीय रेलवे जितना हर वर्ष नया ट्रैक बिछा रहा है, कई देशों में पूरा रेल नेटवर्क नहीं है. ये देश विश्‍व के जाने माने देश हैं. उदाहरण के लिए न्‍यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में एक वर्ष में किए गए रेल नेटवर्क के विस्‍तार से कम रेल नेटवर्क है, वहीं, स्विट्जरलैंड के रेल नेटवर्क के करीब करीब बराबर एक साल में ट्रैक बिछाया गया है.

एक ही समय पर 3 जगह से चलती है ये ट्रेन, 4 दिन में तय करती है 3100 KM का सफर, कैसे होता है ये करिश्मा?

जानिए इन देशों का रेल नेटवर्क

न्‍यूजीलैंड का कुल रेल नेटवर्क केवल 4128 किमी. लंबा और दक्षिण कोरिया में 4285 किमी. लंबा है. वहीं, स्विट्जरलैंड में 5323 किमी. लंबा रेलवे का पूरा नेटवर्क है. इसके अलावा और भी बहुत सारे देश हैं, जहां पर रेल नेटवर्क 5000 किमी. से कम का है.

नए राज्‍य की राजधानी का रेलवे स्‍टेशन 85 वर्ष पुराना, अब बनेगा एयरपोर्ट जैसा

मौजूदा समय रेल नेटवर्क के मामले में भारतीय रेलवे चौथे स्‍थान पर है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत का नंबर है, जहां पर सबसे ज्‍यादा रेल नेटवर्क हैं. जहां पर रोजाना दो करोड़ से अधिक लोग रेल से सफर करते हें.

exclusive:सभी छोटे स्‍टेशनों और हॉल्‍ट के लिए रेलवे की बड़ी योजना, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

टॉप तीन देश जहां पर भारत से ज्‍यादा रेल नेटवर्क

अमेरिका का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसकी कुल लंबाई 2,50,000 किलोमीटर है. इसमें से सिर्फ 35,000 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए है, बाकी का करीब 80 फीसदी हिस्सा फ्रेट लाइनों के लिए आरक्षित है. दूसरा नंबर चीन का है. यहां पर 1,00,000 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क है. यहां रेल का 90,000 किलोमीटर का हिस्सा सामान्य है, जबकि 10,000 किलोमीटर का हिस्सा हाई स्पीड ट्रेन के लिए है. रेल नेटवर्क के मामले में रूस तीसरे नंबर पर है. यहां पर 85,500 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क है.

Tags: Business news, Indian railway, Indian Railways, Rail line

Source : hindi.news18.com