
BSEB Bihar STET 2023: बिहार STET एग्जाम एलिजिबिजिलिटी एगजाम है. ये परीक्षा सेकंडरी लेवल टीचर्स, हायर सेकंडरी लेवल टीचर्स और फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम है. बिहार एसटीईटी परीक्षा 5 से 15 सितंबर तक राज्य में आयोजित की जा रही है.
इस परीक्षा से जुड़ी हाल ही की बड़ी खबर ये है कि इसे देने वाले सभी कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को BSEB ने हाल ही में ऊपरी आयु सीमा में 4 साल की छूट दी है. ये छूट अगस्त 2019 तक ओवर-एज हो चुके कैंडिडेट्स के लिए दी गई है. Bihar STET परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com है. ये परीक्षा BSEB की तरफ से कई शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही है.
बिहार STET परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 सेकंडरी लेवल के टीचर्स के लिए होगा, जो कि 9वीं और 10वीं के टीचर बनने जा रहे कैंडिडेट् को पास करना जरूरी है. पेपर 2 हायर सेकंडरी लेवल के टीचर बनने वाले कैंडिडेट्स को पास करना है, ये कैंडिडेट्स 11वीं व 12वीं क्लास को पढ़ा सकेंगे. ये परीक्षा फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को भी पास करनी होगी.
बिहार STET पास करने के बाद क्या होगा
बिहार STET पास करने के बाद कैंडिडेट्स नीचे बताए तीन पदों के शिक्षक बनने के लिए, बिहार के सराकरी स्कूलों में भर्ती के लिए निकली परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल होंगे.
सेकंडरी लेवल शिक्षक का पेपर ढाई घंटे का, 150 नंबर का, MCQ फॉर्मेट का होगा.
हायर सेकंडरी शिक्षक का पेपर ढाई घंटे का, 150 नंबर का, MCQ फॉर्मेट का होगा.
फिजिकल एजुकेशन टीचर्स
STET के पेपरों में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसमें 1 सवाल 1 नंबर का होगा. इस परीक्षा को देने वाला कैंडिडेट Indian citizen हो और बिहार का निवासी हो.
ये भी पढ़ें-
Chess फैक्ट्री है ये स्कूल, यहीं से पढ़े प्रज्ञानानंदा भी, साढ़े 3 की उम्र में बहन से सीखा था खेल
Spoken English Classes: ये है अंग्रेजी सीखने का सबसे Smart तरीका, नहीं रहेगी फेल होने की कोई गुंजाइश
.
Tags: STET Admit Card
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 14:29 IST